Govt Advisory On Painkiller Meftal: सरकार ने पेनकिलर मेफ्टल को लेकर किया अलर्ट, जानें इससे क्या हो सकता है नुकसान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Govt Advisory On Painkiller Meftal: सरकार ने पेनकिलर मेफ्टल के इस्तेमाल को लेकर अलर्ट जारी किया है. सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार, पेनकिलर मेफ्टल प्रतिकूल प्रतिक्रिया का कारण बन सकता है. भारतीय फार्माकोपिया आयोग (आईपीसी) ने एक दवा सुरक्षा चेतावनी जारी की है, जिसमें स्वास्थ्य पेशेवरों और मरीजों को दर्दनिवारक मेफ्टल की प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं की निगरानी करने की सलाह दी गई है, जो आमतौर पर मासिक धर्म में ऐंठन और संधिशोथ के लिए उपयोग की जाती है.

देखें ट्वीट-