10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए निकली बंपर वैकेंसी, सैलरी- 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह तक

सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए यह एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है.

सरकारी नौकरी 2019 (File Photo)

Government Jobs 2019: सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए यह एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है. दरअसल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने चार हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 9 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पद, योग्यता, वेतनमान समेत सभी जरूरी जानकारियों के लिए यह खबर अंत तक पढ़े.

अधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक 4 हजार 322 पदों पर भर्तिया की जाएगी. इसमें स्टाफ नर्स, सब-इंस्पेक्ट, क्लर्क, वैलफेयर ऑर्गनाइजर, रिवेन्यू अकाउंटेंट, सुपर वाइजर (महिला), ऑपेशन थिएटर असिस्टेंट सहित विभिन्न रिक्ति पद भरे जाएंगे.

यह भी पढ़े- भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए होगा PRT, TGT और PGT पदों पर भर्ती

शैक्षिक योग्यता- स्नातक, परास्नातक और पदों के हिसाब से शैक्षिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है. इसी आधार पर 47 हजार 600 रुपये प्रतिमाह से 1 लाख 51 हजार रुपये प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन में उम्मीदवारों को अपने व्यक्तिगत, शैक्षिक और पत्राचार विवरण अपडेट करना होगा. इसके लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपए और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 75 रुपए का मामूली फीस ऑनलाइन ही भरना पड़ेगा. इससे संबंधित और अधिक जानकारी एचएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट (hssc.gov.in) से प्राप्त कर सकते है.

Share Now

\