Government Job 2019: पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने 306 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. जो लोग सरकारी नौकरी या रेलवे में अपना करियर बनाना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट wr.indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत 12 अक्टूबर 2019 से 11 नवंबर तक है. ज्यादा जानकारी के लिए वेस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इन पदों पर भर्ती सभी कैटेगरी के लिए निशुल्क है. 306 पदों में से कुल 221 पद टेक्निशियन पद ग्रेड-3 (Technician Grade-3) और सहायक लोको पायलट (Assistant Loco Pilot) के लिए 85 पद की भर्तियां होंगी. ये भर्तियां सिर्फ मुंबई और महाराष्ट्र के लिए ही हैं.
शैक्षणिक पात्रता:
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार कम से कम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्मीदवार के पास एस. एस. एल सी. कोर्स या आय टी आई (ITI) उत्तीर्ण की डिग्री होनी चाहिए. आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए. इन पदों पर भर्ती उम्मीदवार को सांतवें वेतन के अनुसार सैलरी दी जाएगी. आवेदन की आखिरी तारीख 11 नवंबर है.
यह भी पढ़ें: Government Job: उत्तर प्रदेश में यहां निकली है सरकारी नौकरी, डेढ़ लाख तक मिलेगी सैलरी
इच्छुक उम्मदीवार अंतिम तारीख 11 नवंबर तक रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wr.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.