Fake Job Alert: फर्जी जॉब ऑफर्स कर सकते हैं बैंक अकाउंट खाली, फ्रॉड से बचने के लिए SBI ने दिए ये सेफ्टी टिप्स

साइबर क्राइम के मामलों में दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जब एक मैसेज या कॉल से लोगों का बैंक अकाउंट साफ कर दिया जा रहा है. ये फ्रॉड नए-नए तरीकों से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं.

SBI (Photo: PTI)

Fake Job Alert: साइबर क्राइम के मामलों में दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जब एक मैसेज या कॉल से लोगों का बैंक अकाउंट साफ कर दिया जा रहा है. ये फ्रॉड नए-नए तरीकों से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) लगातार लोगों को आगाह करता रहा है. इसी कड़ी में साइबर सुरक्षा के अपने प्रयासों के तहत, एसबीआई (SBI) ने फेक जॉब ऑफर्स मामले में यूजर्स के लिए सेफ्टी गाइडलाइंस जारी किए हैं. Train Ticket Transfer: दूसरे को भी अब अपना टिकट कर सकते हैं ट्रांसफर, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने किया नियम में बदलाव- यहां पढ़ें डिटेल्स.

एसबीआई ने सोमवार को एक ट्वीट जारी कर अपने ग्राहकों से अलर्ट रहने की अपील की है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को फेक जॉब ऑफर्स के प्रति आगाह करते हुए कहा है कि वे संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने या फर्जी कंपनी को जानकारी देने से बचें. बैंक ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि अगर किसी भी साइबर क्राइम की जानकारी मिलती है, तो तुरंत वेबसाइट cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें.

SBI ने बता कि फेक जॉब ऑफर्स को लेकर सचेत रहें और इन सेफ्टी टिप्स को अपनाएं.

बता दें कि झूठे जॉब ऑफर्स के नाम पर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं. आप सचेत रहकर ही इस तरह के फ्रॉड से बच सकते हैं. किसी भी साइबर क्राइम की जानकारी मिलती है, तो तुरंत वेबसाइट cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें.

Share Now

\