गुरदासपुर जिले के बटाला पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 23 की मौत 27 घायल, बचाव कार्य जारी
गुरदासपुर जिले के बटाला स्थित पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट के बाद बृहस्पतिवार को भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है. बुधवार को हुए विस्फोट में 23 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 अन्य घायल हुए हैं. गुरदासपुर जिले के बटाला में जालंधर रोड पर स्थित इस पटाखा फैक्टरी में शाम करीब चार बजे विस्फोट हुआ. दुर्घटना में 23 लोगों की मौत हुई है.
बटाला : गुरदासपुर जिले के बटाला स्थित पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट के बाद बृहस्पतिवार को भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है. बुधवार को हुए विस्फोट में 23 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 अन्य घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (National Disaster Response Force) की टीम मलबे में खोज कर रही है ताकि वहां फंसे किसी भी व्यक्ति को बचाया जा सके.
गुरदासपुर जिले के बटाला में जालंधर रोड पर स्थित इस पटाखा फैक्टरी में शाम करीब चार बजे विस्फोट हुआ. दुर्घटना में 23 लोगों की मौत हुई है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि विस्फोट से आसपास के मकानों को काफी नुकसान पहंचा, कुछ की छत भी गिर गई. विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गयी.
यह भी पढ़ें : पंजाब: गुरदासपुर की पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 23 लोगों की मौत- राहत और बचाव कार्य जारी
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में फैक्टरी के कर्मचारी, फैक्टरी मालिक के परिजन और राहगीर मारे गए हैं. गंभीर रूप से घायल सात लोगों को अमृतसर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिया जाएगा.
इस बीच सदर अस्पताल में कुछ पीड़ित परिवारों ने बार-बार अनुरोध के बावजूद पटाखा फैक्टरी बंद नहीं करवाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की. गौरतलब है कि इसी फैक्टरी में 2017 में भी विस्फोट हुआ था जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में शिकायत देकर इसे बंद करने का अनुरोध किया था.
लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. बटाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपिन्दरजीत सिंह (Upinderjit Singh) ने बताया कि जांच के बाद ही विस्फोट के सही कारण का पता लग सकेगा. अधिकारियों ने बताया कि जल्दी ही चंडीगढ़ से एक फॉरेंसिक टीम नमूने लेने के लिए यहां पहुंचेगी.