EPFO डाल रहा है पीएफ अकाउंट में पैसे, ऐसे चेक करें आपके खाते में ब्याज की रकम आई या नहीं

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 1 नवंबर से 25 करोड़ भविष्य निधि खातों में ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है. ईपीएफओ ने एक हालिया ट्वीट में बताया था कि पीएफ खाताधारकों को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.

EPFO (Photo: PTI)

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 1 नवंबर से 25 करोड़ भविष्य निधि खातों में ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है. ईपीएफओ ने एक हालिया ट्वीट में बताया था कि पीएफ खाताधारकों को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. PF Account में ब्याज जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कई पीएफ खाताधारकों को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पहले ही 8.5 फीसदी का ब्याज मिल चुका है. हालांकि कुछ लोगों को अपने खाते में जमा ब्याज राशि को देखने के लिए साइट पर लॉग इन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 7th Pay Commission: इन पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब बढ़कर मिलेगी फैमिली पेंशन.

बता दें कि EPFO ने 30 अक्टूबर को जारी सर्कुलर में पिछले वित्त वर्ष के लिए भविष्य निधि जमा पर 8.5 फीसदी रिटर्न की घोषणा की थी. ईपीएफओ की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने इस साल मार्च में यह दर तय की थी. पिछले वित्त वर्ष में भी यही दर थी.

अपने PF खाते में ब्याज की जांच के लिए आप EPFO साइट पर लॉग इन कर सकते हैं या SMS, मिस्ड कॉल और उमंग ऐप सेवा का उपयोग कर सकते हैं.

EPFO साइट पर ऐसे करें चेक

SMS द्वारा ऐसे करें चेक 

EPFO जमा धारक 7738299899 पर 'EPFOHO UAN ENG' SMS भेजकर अपने पीएफ बैलेंस और ब्याज की जांच कर सकते हैं. सब्सक्राइबर को यूएएन के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टेक्स्ट मैसेज भेजना होगा. EPFO यह सेवा नौ भाषाओं - हिंदी, बंगाली, तमिल, मराठी, गुजराती, कन्नड़, पंजाबी, तेलुगु और मलयालम में प्रदान करता है.

मिस कॉल

सब्सक्राइबर अपने UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. ग्राहक को पीएफ खाते की शेष राशि के विवरण के साथ उसी नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त होगा.

उमंग ऐप

यूजर्स उमंग ऐप का उपयोग करके अपने पीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. सब्सक्राइबर अपने यूएएन और ओटीपी का उपयोग करके ऐप में लॉग इन कर सकते हैं.

Share Now

\