लोकसभा चुनाव 2019: अगर नेता करे कोई गलती तो यहां करें शिकायत, EC लेगा तुरंत एक्शन

देश में आम चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने जनता को बड़ा हथियार दिया है. इसके जरिए जनता आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करनवाले अपने नेताओं की शिकायत कर सकेंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि शिकायत करने के 100 मिनट के भीतर ही चुनाव आयोग एक्शन लेगा.

'सी विजिल' ऐप (Photo Credit- Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 (General Election 2019) के लिए तारीखों के ऐलान से साथ-साथ राजनितिक पार्टियों और चुनाव आयोग की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है. देश की जनता को वोट के अधिकार के साथ इस बार चुनाव आयोग की ओर से एक बड़ी ताकत मिली है. देश में आम चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने जनता को बड़ा हथियार दिया है. इसके जरिए जनता आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करनवाले अपने नेताओं की शिकायत कर सकेंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि शिकायत करने के 100 मिनट के भीतर ही चुनाव आयोग एक्शन लेगा. भारतीय चुनाव के इतिहास में पहली बार इस लोकसभा चुनाव में ऐसे मोबाइल ऐप को लांच किया गया है.

चुनाव आयोग ने 'सी विजिल' (cVIGIL) नाम का एक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए देश का कोई भी नागरिक आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन करने वाले नेता के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत कर सकता है. इसके ऐप के जरिए आप आचार सहिंता का उल्‍लंघन करने वाले नेताओं की फोटो या वीडियो को cVIGIL ऐप में अटैच कर शिकायत कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप अपनी पहचान जाहिर नहीं करना चाहते हैं तो आप शिकायकर्ता की जानकारी की पूरी प्रक्रिया को स्किप भी कर सकते हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: ऑनलाइन Voter ID बनाना है बेहद आसान, ऐसे करें डाउनलोड

ऐसे करें डाउनलोड

चुनाव आयोग की cVIGIL ऐप को आप सीधे अपने एंड्रायड मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. cVIGIL ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा. यहां cVIGIL ऐप टाइप कर इन्‍स्‍टॉल करना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर फोटो और वीडियो रिकॉर्ड की मंजूरी का ऑप्शन आएगा. आपको इसकी अनुमति देनी होगी. इसके बाद आपको ऐप पर अपना नाम, मोबाइल नंबर, राज्‍य, शहर की जानकारी रजिस्‍टर्ड करनी होगी. इसके साथ ही आपके रजिस्‍टर्ड नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा. इस पासवर्ड के जरिए ऐप में खुद को रजिस्‍टर्ड कर सकेंगे.

सीधे चुनाव आयोग से करें शिकायत 

इस प्रक्रिया के बाद आप सीधे चुनाव आयोग से जुड़ जाएंगे. इस ऐप के जरिए आप नेता के खिलाफ सीधे चुनाव आयोग से शिकायत कर सकते हैं. अगर कोई नेता पैसा, फिर गिफ्ट, कूपन या शराब बांटता है तो उसकी शिकायत आप फोटो या वीडियो बनाकर ऐप के जरिए कर सकते हैं. इसके अलावा बिना अनुमति के अगर किसी ने पोस्टर-बैनर लगाई हो या फिर चुनाव के दौरान कोई हथियार का प्रदर्शन कर रहा हो तो उसकी शिकायत की जा सकती है.

पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में चुनाव प्रचार करते या सांप्रदायिक भाषण देते कोई नेता मिले तो आप अपने फोन में cVIGIL ऐप पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा चुनाव आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया है. इस नंबर पर कॉल कर आप शिकायत या मदद ले सकते हैं.

गौरतलब है कि देश में 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. चुनाव परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे. चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में आचार सहिंता लागू हो गई है.

Share Now

\