Defence Ministry Recruitment 2022: रक्षा मंत्रालय में इन पदों पर होनी है भर्तियां, यहां पढ़ें डिटेल्स

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने विभिन्न विभागों के तहत विभिन्न पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है. इसके लिए उम्मीदवारों से 2 मई 2022 तक आवेदन मंगाए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mod.qov.in पर जाकर भर्ती के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

Govt Job (File Photo)

भारतीय रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने विभिन्न विभागों के तहत विभिन्न पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है. इसके लिए उम्मीदवारों से 2 मई 2022 तक आवेदन मंगाए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mod.qov.in पर जाकर भर्ती के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. कुल 24 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें एडमिनिस्ट्रेटिव मेंबर के 12 एवं न्यायिक सदस्य के 12 पद शामिल हैं. Railway Recruitment 2022: रेलवे में 8वीं-10वीं पास वालों के लिए बड़ी भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी.

उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन और अन्य विवरण रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक साइट mod.gov.in पर देख सकते हैं. प्रशासनिक सदस्य पदों के लिए मेजर जनरल या उससे ऊपर के पदों पर 3 वर्ष से ज्यादा कार्य कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. वहीं न्यायिक सदस्य पदों के लिए हाई कोर्ट के जज या उच्च न्यायालय में सर्वोच्च न्यायालय में वकील समेत कुछ अन्य पदों का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

रक्षा मंत्रालय के इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mod.qov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा. इसके बाद निर्धारित प्रारूप में उसे भरकर, “सचिव, रक्षा विभाग, कमरा नंबर 199-सी, साउथ ब्लॉक, रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली -110011” के पते पर भेजना होगा.

रक्षा मंत्रालय भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा:

अधिकतम 50 वर्ष के उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सूचना और अपडेट के लिए नियमित रूप से रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बल न्यायाधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट देखें.

Share Now

\