सिख धर्म संस्थापक गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर दिल्ली से पंजाब के बीच किया जाएगा बाइक रैली का आयोजन

सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर समाज को प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश देने के लिए आगामी 6 अक्टूबर को दिल्ली से पंजाब के बीच 250 किलोमीटर लंबी ‘सरबत दा भला बाइक रैली’ का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक 1,000 से अधिक बाइकर युवकों ने इस रैली में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है.

गुरुनानक देव (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली :  सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर समाज को प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश देने के लिए आगामी 6 अक्टूबर को दिल्ली से पंजाब के बीच 250 किलोमीटर लंबी ‘सरबत दा भला बाइक रैली’ का आयोजन किया जाएगा.

दिल्ली गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 1500 बाइक सवारों की यह रैली दिल्ली के गुरद्वारा रकाब गंज साहिब से शुरू होगी और पंजाब के गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब तक जाएगी. उन्होंने बताया कि 250 किलो मीटर लम्बी इस बाइक रैली में भाग लेने वाले बाइकर्स विभिन्न कस्बों और शहरों से होते हुए दस से बारह घण्टे की यात्रा के बाद अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान रेलमंत्री शेख रशीद का बड़ा ऐलान, कहा- ननकाना साहिब रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर गुरु नानक के नाम पर रखा जाएगा

इस रैली को गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को देशभर में धूमधाम से मनाने के भारत सरकार के आयोजनों का हिस्सा बताते हुए आयोजकों ने बताया कि रैली के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और यह रैली जिन रास्तों से गुजरेगी वहां के पुलिस और प्रशासन से इसकी मंजूरी ले ली गई है.

उन्होंने बताया कि अब तक 1,000 से अधिक बाइकर युवकों ने इस रैली में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है. उन्होंने दावा किया कि देश के चोटी के 20 बाइकर क्लब इस रैली में भाग लेने की पुष्टि कर चुके हैं.

Share Now

\