Bihar Ration Card Online Apply 2025: राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने और घंटों लंबी कतारों में लगने वाले दिन अब बीत गए. बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने अब पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. इसका मतलब है कि अब आप बिना किसी झंझट के घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ही नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इस पोस्टर में दी गई जानकारी के अनुसार, यह नई ऑनलाइन सुविधा बिहार के नागरिकों का कीमती समय और मेहनत बचाने के लिए शुरू की गई है.
आवेदन करने से पहले ये दस्तावेज़ तैयार रखें
ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले, यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज़ों की स्कैन की हुई कॉपी (या साफ़ फोटो) तैयार है. ध्यान दें कि इन सभी की फोटोकॉपी पर आवेदक के हस्ताक्षर होने ज़रूरी हैं (सेल्फ-अटेस्टेड).
- आधार कार्ड: परिवार के सभी सदस्यों का.
- बैंक पासबुक: पहले पेज की कॉपी, जिस पर खाताधारक का नाम, खाता संख्या और IFSC कोड साफ़-साफ़ लिखा हो.
- आवासीय प्रमाण-पत्र: यानी आपके पते का सबूत.
- पूरे परिवार का एक साथ खींचा हुआ फोटो (ग्रुप फोटो).
- आवेदक के हस्ताक्षर का फोटो.
- आय प्रमाण-पत्र.
- विकलांगता प्रमाण-पत्र: (यदि परिवार में कोई सदस्य दिव्यांग हो तो).
- जाति प्रमाण-पत्र: (यदि लागू हो तो).
न लंबी कतारें न दफ्तरों का चक्कर
बस कुछ क्लिक में बनाएं अपना राशनकार्ड।@LeshiSingh@IPRDBihar#BiharFoodConsumerProtectionDept pic.twitter.com/vANgDZq2dh
— Food & Consumer Protection Dept. Bihar (@food_bihar) July 10, 2025
घर बैठे राशन कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
- वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट
rconline.bihar.gov.inको अपने ब्राउज़र में खोलें. - नया अकाउंट बनाएं: होमपेज पर "New User Sign Up for Meri Pehchaan" के विकल्प पर क्लिक करें. यहां आपको रजिस्ट्रेशन के लिए परिवार के मुखिया का नाम, मोबाइल नंबर जैसी कुछ सामान्य जानकारी भरनी होगी.
- OTP वेरिफिकेशन: आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. उसे डालकर अपना नंबर वेरिफाई करें. इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. अपना Login ID और पासवर्ड सुरक्षित कहीं लिख लें.
- लॉगिन करें और अप्लाई करें: अब अपनी Login ID से पोर्टल पर लॉगिन करें. लॉगिन करने के बाद "New Apply" पर क्लिक करें और अपना क्षेत्र (शहरी या ग्रामीण) चुनें.
- फॉर्म भरें: आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें अपनी और अपने परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी ध्यान से भरें.
- दस्तावेज़ अपलोड करें: सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को एक-एक करके स्कैन करें और अपलोड कर दें.
- फॉर्म सबमिट करें: सारी जानकारी और दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद, फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें.
सबमिट करते ही आपके आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए इसकी पुष्टि और आगे की जानकारी मिल जाएगी.
इस ऑनलाइन सुविधा से अब बिहार के लोगों को बड़ी राहत मिली है. अब राशन कार्ड बनवाने जैसा ज़रूरी काम भी आसानी से और बिना किसी परेशानी के पूरा किया जा सकता है.













QuickLY