PM Kisan Samman Nidhi: दिवाली से पहले किसानों की बल्ले-बल्ले, सरकार जल्द भेजेगी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में हर साल 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है.

नई दिल्ली: अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, केंद्र सरकार 17 और 18 अक्टूबर 2022 को पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी कर सकती है. दरअसल, इस बार e-KYC की प्रक्रिया और किसानों के डेटाबेस के सत्यापन के कारण पीएम किसान की सहायता राशि में देरी हो रही है. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है नई गुड न्यूज, DA बढ़ने के बाद अब HRA की बारी

देश में किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार कई योजनाओं को चला रही है. इसी कड़ी में भारत सरकार किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को चला रही है. इस योजना के अंतर्गत हर साल किसानों के खाते में तीन किस्त के रूप में दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.

आपको बता दें, अब तक सरकार किसानों के बैंक खातों में 11 किश्तें जमा कर चुकी है. 11वीं किश्त के पैसे 31 मई को ट्रांसफर किए गए थे. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में हर साल 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है.

E-KYC है जरुरी

इस योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों को पहले ही यह बता दिया गया था कि उनको ई-केवाईसी कराना जरूरी है. ऐसे में जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है, उनके 12 वीं किश्त के पैसे अटक सकते हैं. सरकार ने पीएम किसान के तहत e-KYC के लिए 31 अगस्त तक की डेडलाइन दी थी. अब यह समय सीमा खत्म हो चुकी है. आपको बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान की जमीन उसके अपने नाम पर होनी चाहिए.

ऐसे चेक करें स्टेटस

किस्त के पैसे ट्रांसफर होने के बाद उसके स्टेटस को आप काफी आसानी से चेक कर सकते हैं. स्टेटस चेक करने के लिए आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना है.

Share Now

\