Bajaj Housing Finance IPO Allotment Status: बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO का आवंटन आज, रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन के बाद ऐसे चेक करें स्टेटस
आप बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO का आवंटन स्टेटस रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट या BSE पर चेक कर सकते हैं. यहां बताया गया है कि आप KFin Technologies की वेबसाइट से IPO स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं.
How to Check IPO Allotment Status: बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO का आवंटन आज (12 सितंबर) होने की संभावना है, जो कि रिकॉर्ड ₹3 लाख करोड़ के सब्सक्रिप्शन के बाद किया जा रहा है. यह IPO ₹6,560 करोड़ का है और इसे संस्थागत और गैर-संस्थागत निवेशकों से जबरदस्त मांग मिली, जिससे इसने कोल इंडिया लिमिटेड और मुंद्रा पोर्ट के IPOs को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्हें ₹2 लाख करोड़ का सब्सक्रिप्शन मिला था.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO को बिडिंग के आखिरी दिन 63.61 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था, जहां 72.75 करोड़ शेयर्स के मुकाबले 4,628 करोड़ शेयर्स के लिए बिड की गई. गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने अपने हिस्से के लिए 41.51 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के कोटे को 209 गुना और रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों (RII) को 7 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO का आवंटन स्टेटस कैसे चेक करें? (Bajaj Housing Finance IPO Allotment Status)
आप बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO का आवंटन स्टेटस रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट या BSE पर चेक कर सकते हैं. यहां बताया गया है कि आप KFin Technologies की वेबसाइट से IPO स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं:
रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने के स्टेप्स
- रजिस्ट्रार की वेबसाइट के लिंक (https://evault.kfintech.com/ipostatus/) पर जाएं.
- ड्रॉपडाउन मेन्यू से कंपनी का नाम चुनें.
- अपने PAN नंबर, आवेदन संख्या या DP क्लाइंट आईडी डालें.
- 'Submit' बटन पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर आवंटन स्टेटस दिखाई देगा.
BSE पर स्टेटस चेक करने के स्टेप्स:
- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट खोलें.
- 'Investors' पर क्लिक करें.
- ड्रॉपडाउन मेन्यू से 'Status of Issue Application' चुनें.
- 'Application Status Check' पर क्लिक करें और 'Equity' को चुनें.
- अपनी जानकारी भरें और स्टेटस देखने के लिए 'Search' पर क्लिक करें.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयर्स 12 सितंबर को BSE और NSE पर लिस्ट किए जाएंगे. इस IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी.
यह IPO निवेशकों के बीच बहुत लोकप्रिय रहा और इसके आवंटन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.