Aadhaar Card की कॉपी किसी को देने से पहले हो जाएं सावधान, सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी
अगर आप भी अपने आधार की कॉपी शेयर करते हैं तो आपकी ये लापरवाही एक बड़े नुकसान की वजह बन सकती है. इसको लेकर सरकार ने चेतावनी जारी की है. सरकार ने अपनी गाइडलाइन में केवल मास्क्ड आधार कार्ड को दूसरे लोगों के साथ शेयर करने के लिए कहा है.
आज के समय में आधार (Aadhar) बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है. हमें कई जगहों पर पहचान पत्र के तौर पर आधार की जानकारी शेयर करनी पड़ती है. आधार नंबर 12 अंकों का न्यूमेरिक डिजिट होता है. ये न्यूमेरिक अंक आपके बायोमीट्रिक पहचान को सुनिश्चित करने का काम करते हैं. ऐसे में आपको आधार कार्ड का उपयोग करते समय कई बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. हमें अक्सर कई कामों के लिए आधार कार्ड की कॉपी शेयर करनी होती है और हम बिना किसी चिंता और सोचविचार के यह करते भी हैं. अगर आप भी ये गलती कर रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है. Aadhaar Card Update: आधार की सिक्योरिटी है बेहद जरूरी, इस तरह से लॉक करें अपना बायोमेट्रिक डाटा- फॉलो करें ये स्टेप्स.
अगर आप भी अपने आधार की कॉपी शेयर करते हैं तो आपकी ये लापरवाही एक बड़े नुकसान की वजह बन सकती है. इसको लेकर सरकार ने चेतावनी जारी की है. सरकार ने अपनी गाइडलाइन में केवल मास्क्ड आधार कार्ड को दूसरे लोगों के साथ शेयर करने के लिए कहा है.
केंद्र सरकार ने आधार कार्ड (Aadhar Card) को लेकर एक ए़डवाइजरी जारी की है. सरकार ने नागरिकों से कहा है कि वे दुरुपयोग को रोकने के लिए अपने आधार कार्ड की केवल मास्क्ड प्रतियां ही शेयर करें. रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में सरकार ने कहा, "अपने आधार की फोटोकॉपी किसी व्यक्ति या संस्थान के साथ सावधाने पूर्वक साझा करें क्योंकि इसका दुरुपयोग किया जा सकता है.''
क्या है मास्क्ड आधार कार्ड
मास्क्ड आधार कार्ड में आपके 12 अंको के न्यूमेरिक कोड की पूरी संख्या नहीं दिखाई देती है. मास्क्ड आधार में केवल आधार संख्या के अंतिम 4 अंक दिखाई देते हैं. मास्क्ड आधार कार्ड को आप आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें अपना मास्क्ड आधार कार्ड
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाकर 'Get Aadhaar' वाले ऑप्शन को चुने. इसके बाद ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें.
- इसके बाद LogIn पर क्लिक करें.
- अब अपना आधार नंबर डालकर कैप्चा भरें और OTP डालें.
- इसके बाद ‘Do you want a Masked Aadhaar’ पर क्लिक करें.
- PDF फाइल डाउनलोड होने के बाद पासवर्ड डालें. पासवर्ड- आपके नाम के शुरू के चार अक्षर बड़े अक्षरों में लिखे और फिर बिना स्पेस के अपनी जन्मतारीख भी लिखे और फिर सबमिट पर क्लिक करें और आप की Masked Aadhaar PDF फाइल ओपन हो जाएगी.