दोस्तों का एक ग्रुप खेल रहा था पूल, टेबल की पॉकेट से निकला अजगर, भागे खिलाड़ी, देखें तस्वीरें

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में आए दिन घर से या आसपास के इलाके से अक्सर सांपो के निकलने के मामले सामने आते रहते हैं. वहां के लोगों के लिए अब ये आम बात हो चुकी है. ब्रिसबेन में सांप निकलने का एक और मामला सामने आया है, लेकिन ये घर के कोने या कमोड से नहीं बल्कि ये पूल टेबल की पॉकेट से निकला है.

पूल टेबल की पॉकेट में छिपा हुआ अजगर, (फोटो क्रेडिट्स: फेसबुक)

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में आए दिन घर से या आसपास के इलाके से अक्सर सांपो के निकलने के मामले सामने आते रहते हैं. वहां के लोगों के लिए अब ये आम बात हो चुकी है. ब्रिसबेन में सांप निकलने का एक और मामला सामने आया है, लेकिन ये घर के कोने या कमोड से नहीं बल्कि ये पूल टेबल की पॉकेट से निकला है. खिलाड़ियों का एक ग्रुप पूल टेबल खेलने पहुंचा, खेलते-खेलते जब पूल के पॉकेट से अजगर निकला तो वहां अफरा तफरी मच गई. ब्रिसबेन के स्नेक कैचर्स ने मंगलवार यानी आज फेसबुक पर इन तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों में पूल टेबल के पॉकेट में मोटा सा अजगर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. तस्वीरें शेयर करने के बाद उन्होंने लिखा कि जब आप पूल गेम अपने दोस्तों के साथ खेल रहे हो और अचानक पूल की पॉकेट में से अजगर पॉप अप करता हुआ दिखाई दे जाए. साथ ही उन्होंने लोगों को कहा कि, 'याद रखें, जब भी आप खेलने जाएं तो पूल के पॉकेट्स जरूर चेक करें.'

देखें तस्वीरें 

यह भी पढ़ें: Ssscary Kiss! ब्रिस्बेन की महिला जब सोकर उठी उसने अपने बगल में उसे एक पायथन को किस करते हुए पाया

सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें बहुत ही तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देखन के बाद लोगों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने इस अजगर को क्यूट बताया हैं तो किसी ने ब्यूटीफुल. कारपेट पायथन जहरीले नहीं होते हैं, ऑस्ट्रेलिया में ये अजगर पाए जाते हैं. इन्हें आसानी से पकड़ा जाता है. ये इंसानों को परेशान नहीं करते.

Share Now

\