नई दिल्ली: देश के उन बेरोजगार नौजवानों के लिए एक बड़ी खबर है जो नौकरी की तलाश में हैं . ऐसे लोगों के लिए ई-कॉमर्स अमेजन (Amazon) कंपनी ने भारत (India) में 1300 लोगों को भर्ती करने का ऐलान किया हैं. कंपनी ने इस बात की जानकारी अपनी वेबसाइट पर देते हुए बताया है कि वह भारत में बड़े पैमाने पर लोगों को भर्ती करने जा रही है. कंपनी की तरफ से जो वैकेंसी निकाली गई है, वह चीन में काम कर रहे कर्मचारियों की तुलना में लगभग 3 गुना ज्यादा है. अमेजन ने अब तक यूएसए (US) में स्थित हेडक्वार्टर के अलावा केवल जर्मनी में इतने बड़े पैमाने पर कर्मचारी रखें हैं.
बता दें कि भारत के लिए कंपनी ने 1300 वैकेंसी निकाली है. तो वहीं चीन में 467, जापान में 381, ऑस्ट्रेलिया में 250 और सिंगापुर में ओपनिंग का आंकड़ा 174 है. अमेजन अपने ई-कॉमर्स और क्लाउड बिजनेस (AWS) वेंचर्स को विस्तार देने की तैयार कर रहा है. पेमेंट, कंटेंट (प्राइम वीडियो), वॉयस असिस्टेंट (अलेक्सा), फूड रिटेल और कंज्यूमर सपोर्ट कुछ ऐसे क्षेत्र है, जहां कंपनी विस्तार करना चाहती है. वहीं इसके पहले 2018 के अंत तक कंपनी ने 60,000 कर्मचारियों की भर्ती की थी, जो 6.1 लाख कर्मचारियों की ग्लोबल स्ट्रेंथ का 10% है. अमेजन कंपनी ने भारत के नौजवानों के लिए जो नई नौकरी निकाली है. वह नौकरियां ज्यादातर चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद के लिए हैं. यह भी पढ़े: युवाओं के लिए खुशखबरी! मार्च तक इस सेक्टर में होगी 1 लाख प्रोफेशनल्स की भर्ती, मिलेगी लाखों की सैलरी
अमेजन कंपनी के बताने के अनुसार यह नौकरियां सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, वेब डेवलपमेंट, प्रोडक्ट एंड मार्केटिंग, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, कंटेंट डेवलपमेंट, मशीन लर्निंग, क्वालिटी चेक, सप्लाई चेन, ऑपरेशन्स, स्टूडियो एंड फोटोग्राफी और ऐसे ही कई एरिया के लिए हैं. कंपनी की तरह से यह भी मालूम पड़ा है कि आने वाले दिनों में वह भारत में फूड-रिटेलिंग प्रोडक्ट्स पर सौ मिलियन डॉलर इन्वेस्ट करने की भी योजना बना रही है.