Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया; jksasb.nic.in पर ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

बाबा बर्फानी के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर! अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो चुका है. यह पवित्र यात्रा 3 जुलाई 2025 से शुरू होगी और 9 अगस्त, रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी. यह यात्रा 38 दिनों तक चलेगी.

Amarnath Yatra | PTI

जम्मू-कश्मीर: बाबा बर्फानी के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर! अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो चुका है. यह पवित्र यात्रा 3 जुलाई 2025 से शुरू होगी और 9 अगस्त, रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी. यह यात्रा 38 दिनों तक चलेगी, और दो रूटों – पहलगाम (अनंतनाग) और बालटाल (गांदरबल) से एक साथ शुरू की जाएगी. अमरनाथ यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक बनती है, और इसके लिए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) ने आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा की कर रहे हैं प्लानिंग? ऐसे करें हेलीकॉप्टर टिकट की ऑनलाइन बुकिंग; यहां मिलेगी पूरी जानकारी.

इस साल की यात्रा को लेकर फैसला 5 मार्च 2025 को श्रीनगर स्थित राजभवन में हुई SASB की 48वीं बैठक में लिया गया था. बैठक की अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की थी. इसमें यह तय किया गया कि यात्रा दोनों परंपरागत मार्गों से एक साथ शुरू होगी.

अमरनाथ यात्रा 2025 की प्रमुख तिथियां

कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन? (स्टेप बाय स्टेप गाइड)

समूह यात्रा करने वालों के लिए भी सुविधा उपलब्ध

यदि आप 5 या उससे अधिक लोगों के साथ यात्रा करना चाहते हैं तो ग्रुप रजिस्ट्रेशन भी किया जा सकता है. लेकिन ध्यान दें, सभी रजिस्ट्रेशन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर स्वीकार किए जाएंगे.

यात्रा करने वालों को लिए जरूरी निर्देश

यदि आप इस वर्ष बाबा बर्फानी के दर्शन का मन बना चुके हैं, तो रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करें और आवश्यक तैयारियाँ अभी से शुरू कर दें.

Share Now

\