AIIMS Delhi Recruitment 2022: एम्स में फैकल्टी के पदों पर निकली वैकेंसी, 30 जून तक करें आवेदन- 2 लाख रुपये तक होगी सैलरी

मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. एम्स ने फैकल्टी के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

दिल्ली एम्स (Photo: Wikimedia Commons)

AIIMS Delhi Recruitment 2022: मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. एम्स ने फैकल्टी के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. फैकल्टी के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 30 जून है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: IRCTC ने बदला नियम, अब घर बैठे एक महीने में 24 टिकट करा सकेंगे बुक. 

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. फैकल्टी पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत 2 लाख रुपये तक का वेतन दिया जाएगा. एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी फैकल्टी सेल, एम्स नई दिल्ली में जमा करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई है.

ऐसे करें अप्लाई

इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in और http://www.aiims.edu के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवारों को सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की प्रति 15 जुलाई तक संबंधित पते पर जमा करनी होगी.

आवेदन जमा करने का पता

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (संकाय प्रकोष्ठ) प्रशासनिक ब्लॉक, पहली मंजिल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, अंसारी नगर, नई दिल्ली- 110029

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. एसटी / एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में कोई छूट नहीं होगी.

आवेदन फीस

सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 1500 रुपये है, जबकि ईडब्ल्यूएस और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 1200 रुपये रखी गई है.

सैलरी

मेडिकल सुपरिटेंडेंट- 1,68,900-2,20,400 रुपये के बीच

एसोसिएट प्रोफेसर इन कॉलेज ऑफ नर्सिंग- 67,700-2,08,700 रुपये के बीच

असिस्टेंट प्रोफेसर- 1,01,500 से 1,67,400 रुपये के बीच

Share Now

\