पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिक्षक दिवस पर अध्यापकों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम भगवंत मान ने राज्य के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के सातवें वेतन आयोग को लागू करने का ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि राज्यभर में कालेजों व विश्वविद्यालयों में वर्षों के कार्यरत अध्यापकों को यूजीसी के सातवें पे कमीशन के अनुरूप वेतन दिया जाएगा. यह वेतन 1 अक्टूबर 2022 से दिया जाएगा. सीएम भगवंत मान ने कहा कि यूजीसी के सातवें पे कमीशन के आधार पर वेतन दिए जाने से अध्यापकों को विशेष सुविधाएं मिलेंगी.
भगवंत मान का यह निर्णय राज्य मंत्रिमंडल द्वारा अनुबंध के आधार पर 10 साल की सेवा पूरी करने वाले सभी कर्मचारियों के नियमितीकरण की सिफारिश के बाद आया है. सीएम ने घोषणा की कि पंजाब में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए राज्यभर में गेस्ट फैकल्टी की भर्ती की जाएगी. इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.
ਅਧਿਆਪਕ ਦਿਵਸ ਮੌਕੇ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਅਧਿਆਪਕ ਸਾਹਿਬਾਨਾਂ ਲਈ ਕੁਝ ਅਹਿਮ ਐਲਾਨ…Live https://t.co/1JZiesXM5A— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) September 5, 2022













QuickLY