7th Pay Commission: साल 2020 का आगाज हो चुका है. नए साल के आगमन के साथ ही देशभर में कार्यरत लाखों सरकारी कर्मचारी केंद्र और अपने-अपने राज्य सरकारों से काफी उम्मीदे लगाए बैठे हैं. वर्तमान में सरकारी कर्मचारी सबसे अधिक महंगाई भत्ते (डीए) की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि गुजरात (Gujarat) सरकार इस लिस्ट में सबसे आगे निकलते हुए कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को बढ़ा दिया है.
गुजरात के 5.11 लाख सरकारी कर्मचारियों और 4.5 पेंशनभोगियों को नये साल का तोहफा मिला है. इसके तहत महंगाई भत्ते (डीए) में पांच फीसदी का इजाफा किया गया है. राज्य सरकार के इस फैसले से अब डीए 17 फीसदी हो गया है, जो कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के बराबर हो गया है. 7th Pay Commission News: 12वीं पास के लिए यहां निकली वेकेंसी, सैलरी 81 हजार रुपये तक
अधिकारिक बयान के मुताबिक डीए में की गई यह बढ़ोतरी पहली जुलाई 2019 से प्रभावी मानी जाएगी. जिसका लाभ इस महीने के वेतन के भुगतान के साथ ही दिया जाएगा. हालांकि पिछले महीनों का बकाया चरणबद्ध तरीके से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा. गुजरात सरकार के इस फैसले से 9 लाख 60 हजार से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सीधा फायदा होगा.
बता दें कि सरकार हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई यानि एक वर्ष में दो बार डीए में संशोधन करती है. गौर हो कि इसी साल अक्टूबर महीनें में महंगाई से राहत के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के मूल वेतन/पेंशन के 12 प्रतिशत की दर में 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी. यह बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई 2019 से लागू हुआ.