7th Pay Commission News: ग्रेजुएट युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका, 7वीं सीपीसी के तहत मिलेगी सैलरी
54953 पदों पर भर्ती शुरू

7th Pay Commission News: दिल्ली उच्च न्यायालय (High Court) में ग्रुप-सी लेवल पर जूनियर न्यायिक सहायक (Junior Judicial Assistant) या पुनर्स्थापना (Restorer) के पद के लिए भर्ती शुरू होने वाली है. इसके तहत कुल 132 पदों को भरा जाएगा. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बुधवार (19 फरवरी) से delhihighcourt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू होगी और 11 मार्च को रात 10 बजे समाप्त होगी. हालांकि आवेदक 11 मार्च (रात 11 बजे तक) शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. इन नौकरियों के लिए पात्र होने के लिए आवेदकों को प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) को क्लियर करना होगा. इसके बाद मुख्य परीक्षा, अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा. युवाओं के लिए जज बनने का बेहतरीन मौका, सैलरी सुनकर हो जाएंगे खुश

कुल पदों में से 36 पद जनरल कैटेगरी और 21 पद आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों के लिए रिज़र्व रखी गई है. जबकि ओबीसी के लिए 33, एससी के लिए 26 पद, एसटी के लिए 16 सीट रिजर्व रखी गई है.

Delhi High Court Recruitment आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

आवेदको की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. जबकि ऊपरी आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार ऊपरी आयु में छूट दी गई है. इसके अलावा आवेदकों को कम से कम ग्रेजुएट होना अनिवार्य है, साथ ही कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी जरुरी है.

सभी चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप (7th Pay Commission) सैलरी दी जाएगी, इसके साथ ही सभी भत्ते भी दिए जाएंगे. इस भर्ती से संबधित और अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाकर हासिल की जा सकती है.