7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने की डेडलाइन बढ़ाई, जानें सबकुछ
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी तरह से कम नहीं हुआ है. आर्थिक मोर्चे पर देश को काफी नुकसान हुआ है. यही कारण है कि केंद्र सरकार लोगों को धीरे-धीरे राहत दे रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने पेशनधारियों को बड़ी राहत दी है. बताना चाहते हैं कि केंद्र ने पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाणपत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) जमा कराने की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है. सरकार ने अंतिम तारीख बढाकर 28 फरवरी कर दी है.
नई दिल्ली, 23 दिसंबर. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks) का प्रकोप पूरी तरह से कम नहीं हुआ है. आर्थिक मोर्चे पर देश को काफी नुकसान हुआ है. यही कारण है कि केंद्र सरकार लोगों को धीरे-धीरे राहत दे रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने पेशनधारियों को बड़ी राहत दी है. बताना चाहते हैं कि केंद्र ने पेशनधारियों के लिए जीवन प्रमाणपत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) जमा कराने की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है. सरकार ने अंतिम तारीख बढाकर 28 फरवरी कर दी है.
बता दें कि पेंशनधारियों को हर साल अपने बैंक में लाइफ सर्टिफिकेट या जीवन प्रमाण पत्र जमा करना पड़ता है. जिससे उन्हें पेंशन मिलने में कोई दिक्कत नहीं आती है. यह सर्टिफिकेट पहले पेंशनधारियों को खुद जमा करना पड़ता था लेकिन अब यह ऑनलाइन भी मुमकिन है. सबसे अहम बात यह है कि लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की प्रोसेस अनिवार्य है. यह भी पढ़ें-7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को आज भी मिलता है साइकिल रखरखाव भत्ता, जानिए पूरा नियम
उल्लेखनीय है कि बैंक में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना पेंशन के लिए अनिवार्य इसलिए है क्योंकि यह पेंशनर के जीवित होने का प्रमाण माना जाता है. अगर यह सर्टिफिकेट पेंशनर नहीं जमा करता है तो उसकी पेंशन भी रोकी जा सकती है. यह प्रमाणपत्र एक साल के लिए वैलिड होता है. यह फैसला सरकार ने इसलिए लिया है पेंशन बांटने वाले बैंकों में भीड़ जमा न हो ऐसी जानकारी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी है. उन्होंने यह भी बताया कि जीवन प्रमाणपत्र अब पोस्ट पेमेंट बैंक में भी जमा किया जा सकता है.