7th Pay Commission: कर्मचारी बेसब्री से कर रहे हैं DA बढ़ने का इंतजार, जानें सरकार कब ले सकती है फैसला

देश के कई राज्यों ने हाल के दिनों में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है. इन राज्यों में गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा शामिल है. इन राज्यों में जल्द चुनाव होने हैं इसलिए राज्य सरकारों ने कर्मचारियों को खुश करने के लिए यह फैसला किया है.

रुपया (Photo Credits: PTI)

7th Pay Commission: देश के कई राज्यों ने हाल के दिनों में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है. इन राज्यों में गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा शामिल है. इन राज्यों में जल्द चुनाव होने हैं इसलिए राज्य सरकारों ने कर्मचारियों को खुश करने के लिए यह फैसला किया है. वहीं अब सभी की नजर केंद्र सरकार पर टिकी है कि केंद्र सरकार कब अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान करती है. 8th Pay Commission: सातवें वेतन के बाद नहीं आएगा 8वां वेतन आयोग? ये है लेटेस्ट अपडेट. 

बता दें केंद्र सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई माह के दौरान खुदरा महंगाई आंकड़ों के आधार पर डीए (DA) और डीआर (DR) में संशोधन करती है. साल 2022 के पहले छमाही जनवरी से जून के लिए सरकार महंगाई भत्ता बढ़ चुका है. अब कर्मचारियों को जुलाई से दिसंबर महीने के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार है.

देश में महंगाई आरबीआई के अनुमान से ऊपर जा पहुंचा है. खुदरा महंगाई दर आरबीआई के टोलरेंस लेवल 6 फीसदी से ऊपर चला गया है. जुलाई महीने में खुदरा महंगाई दर 6.71 फीसदी रहा है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है केंद्र सरकार 5 फीसदी तक महंगाई भत्ता (DA) बढ़ा सकती है.

रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार स‍ितंबर में कर्मचारियों को खुशखबरी दे सकती है. सरकार की तरफ से स‍ितंबर के पहले हफ्ते में महंगाई भत्‍ते में 4 से 5 प्रत‍िशत वृद्ध‍ि का ऐलान क‍िए जाने की उम्‍मीद है. इसके अलावा 18 महीने के पेंडिंग एरियर पर भी जल्द फैसला आने की उम्‍मीद है.

Share Now

\