7th Pay Commission: योगी सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में हुआ इतना इजाफा
योगी सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. Zee News की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की वृद्धि की है.
7th Pay Commission: योगी सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. Zee News की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की वृद्धि की है. रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए 01 जनवरी, 2022 से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर को 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया था. इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा इजाफा होगा. 7th Pay Commission: सैलरी एरियर पर बचाना चाहते हैं टैक्स? ऑनलाइन भरें 10E फॉर्म- इन स्टेप्स को करें फॉलो.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी फिलहाल 34 फीसदी है. यानी अब राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तरह महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा. बता दें कि इस घोषणा के तहत कर्मचारियों को 1 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का लाभ मिलेगा.
कयास लगाए जा रहे हैं कि सितंबर महीने के अंत तक केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की भी घोषणा की जा सकती है. दरअसल कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एआईसीपीआई के आंकड़ों पर निर्भर करता है. जून तक का एआईसीपीआई का आंकड़ा आया है, जिसके आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला किया गया है. लेकिन अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है.
सरकार केंद्रीय कर्मचारी का लंबे समय से अटका एरियर भी उन्हें देने का ऐलान कर सकती है. बता दें कि कोरोना की वजह से सरकार ने कर्मचारियों का जनवरी 2020 से जून 2021 तक का डीए होल्ड कर दिया था. कर्मचारी लगातार अपने बकाया DA Arrears के भुगतान की मांग कर रहे हैं. उम्मीद है कि सरकार सितंबर में 18 महीने के बकाया DA भुगतान की घोषणा सकती है.