7th Pay Commission: इस नवरात्रि कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, 27312 रुपये तक बढ़ जाएगी सैलरी

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार नवरात्रि यानी आखिरी सितंबर में डीए (Dearness Allowance) में इजाफा कर सकती है. इसके साथ ही त्योहार के सीजन में देश के लाखों कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी की सौगात मिल सकती है.

रुपया (Photo Credits: PTI)

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार नवरात्रि यानी आखिरी सितंबर में डीए (Dearness Allowance) में इजाफा कर सकती है. इसके साथ ही त्योहार के सीजन में देश के लाखों कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी की सौगात मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार इस बार 4 फीसदी डीए में इजाफा करेगी, जिसके बाद कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा.

बता दें कि कई राज्य सरकारों ने अपने कर्मचारियों के डीए (DA Hike) को बढ़ाकर त्योहार से पहले ही उन्हें तोहफा दे दिया है. अब केंद्रीय कर्मचारियों को भी DA बढ़ोतरी का इंतजार है. केंद्र सरकार हर छह महीने पर कर्मचारियों के डीए में बदलाव करती है. यह भी पढ़े: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के ल‍िए बड़ी खुशखबरी, DA बढ़ोतरी की डेट हुई फाइनल

सरकार ने पिछली बार मार्च 2022 में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया था. तब कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी और उनका डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया था. फिलहाल इसी दर से कर्मचारियों को डीए मिल रहा है. मार्च में हुई बढ़ोतरी के बाद डीए में बदलाव हुए अब छह महीने हो चुके हैं. अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सरकार इस महीने यानी सितंबर में कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है.

4 फीसदी बढ़ सकता है DA

केंद्रीय कर्मचारी डीए में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. AICPI के आंकड़े जिनके आधार पर डीए तय किया जाता है, वह भी आ चुके हैं. जुलाई में AICPI 129.2 अंक रहा है. इस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी का इजाफा कर सकती है.

4 फीसदी बढ़ोतरी के बाद सैलरी में होगा इतना इजाफा

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

कैलकुलेशन के हिसाब से देखें तो DA 38 फीसदी होने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा होगा. आप यह पूरा कैलकुलेशन ऊपर दिए गए आंकड़ों से आसानी से समझ सकते हैं.

Share Now

\