Flash Floods Video: अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़ से 26 लोगों की मौत, 36 लापता, वीडियो में देखें तबाही का मंजर

काबुल, 23 जुलाई: अफगानिस्तान के वरदक प्रांत में अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या 26 हो गई है. इसके अलावा 36 लोग लापता बताए जा रहे हैं. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

प्राकृतिक आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता शफीउल्लाह रहीमी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि शनिवार देर रात पूर्वी वरदक प्रांत के कुछ हिस्सों में आए तूफान और बाढ़ में कुल 26 लोग मारे गए, 44 अन्य घायल हो गए और 36 से अधिक लोग लापता हो गए.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, शफीउल्लाह रहीमी ने पुष्टि की कि पिछले तीन दिनों में बारिश और बाढ़ के कारण काबुल के बाहर पगमान जिले में चार और पूर्वी खोस्त प्रांत में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. एक अधिकारी ने कहा कि कम से कम 250 पशु मारे गए हैं, 400 घर आंशिक रूप से या पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और दर्जनों एकड़ भूमि बाढ़ में डूब गई है.