पिछले सात वर्षो में मुद्रास्फीति दर नीचे बनी रही : सरकार

सरकार ने मंगलवार को संसद को सूचित किया कि कुछ वस्तुओं की कीमतों में तेजी को छोड़कर पिछले सात वर्षों में मुद्रास्फीति नीचे ही बनी हुई है तथा इसे और कम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

रुपया I प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नयी दिल्ली, 16 मार्च : सरकार ने मंगलवार को संसद को सूचित किया कि कुछ वस्तुओं की कीमतों में तेजी को छोड़कर पिछले सात वर्षों में मुद्रास्फीति (Inflation) नीचे ही बनी हुई है तथा इसे और कम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति दर में माह दर माह गिरावट देखी जा रही है. जनवरी-फरवरी के दौरान अनाज, मांस और मछली, अंडा, सब्जियों और दालों जैसी वस्तुओं में यह गिरावट आई है.

एक अनुपूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर, मुद्रास्फीति पिछले सात वर्षों में कम ही बनी हुई है.लेकिन कोविड-19 की वजह से आपूर्ति की दिक्कतों और मांग बढ़ने के कारण कुछ वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हुई है.’’ यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम्स एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को बंद करने की मंजूरी दी

उन्होंने कहा ‘‘ वर्ष 2013-14 में, दोहरे अंकों की मुद्रास्फीति थी. उसके मुकाबले अब महंगाई कम है. हालांकि, सरकार इसे और नीचे लाने के प्रयास कर रही है.’’ ठाकुर ने कहा कि सरकार ने किसानों को अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य देकर उत्पादन को बढ़ाते हुए, तिलहन और दलहन के आयात को कम करने के लिए कदम उठाए हैं.

Share Now

\