
इंदौर: जिले के साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील बेटमा शहर में होली ड्यूटी पर तैनात एक 54 वर्षीय पुलिस निरीक्षक को दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया. यह दुखद घटना शुक्रवार को हुई, जब निरीक्षक संजय पाठक अपनी ड्यूटी पर थे.
इंदौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रुपेश द्विवेदी ने बताया कि निरीक्षक पाठक ने अपनी ड्यूटी के दौरान अपनी टीम के सहकर्मियों से सीने में तेज दर्द की शिकायत की. इसके बाद उन्हें तत्काल इंदौर के बॉम्बे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया.
पुलिस के अनुसार, निरीक्षक संजय पाठक भोपाल के निवासी थे. उनके असामयिक निधन से परिवार और साथी पुलिसकर्मियों में शोक की लहर है. इस घटना से क्षेत्रीय पुलिस विभाग में भी शोक व्याप्त है.
हार्ट अटैक, जिसे चिकित्सकीय रूप से मायोकार्डियल इंफार्क्शन कहा जाता है, तब होता है जब हृदय को रक्त पहुंचाने वाली धमनियों (कोरोनरी आर्टरीज) में किसी प्रकार की रुकावट आ जाती है. यह रुकावट आमतौर पर कोलेस्ट्रॉल, वसा और अन्य पदार्थों के जमा होने के कारण होती है, जिससे रक्त प्रवाह बाधित हो जाता है. जब हृदय को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती, तो उसकी मांसपेशियां क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिससे व्यक्ति को सीने में तेज दर्द, सांस लेने में दिक्कत और अत्यधिक पसीना आने जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं.
अनियमित जीवनशैली, अत्यधिक तनाव, हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह, धूम्रपान और असंतुलित आहार हार्ट अटैक के प्रमुख कारणों में शामिल हैं. यह समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है, लेकिन 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में इसका खतरा अधिक होता है. हार्ट अटैक से बचाव के लिए स्वस्थ खानपान, नियमित व्यायाम, तनाव नियंत्रण और नियमित स्वास्थ्य जांच बेहद जरूरी है. किसी भी संदिग्ध लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए, क्योंकि समय पर इलाज न मिलने से यह जानलेवा हो सकता है.