IndiGO Flight News: यात्री की तबीयत खराब होने पर दिल्ली-दोहा विमान को कराची किया डायवर्ट, यात्री की मौत

नई दिल्ली, 13 मार्च: इंडिगो (IndiGO) के एक विमान के एक यात्री के बीमार पड़ने के बाद उसे पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) हवाईअड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया. विमान दिल्ली (Delhi) से दोहा जा रहा था. फ्लाइट के लैंड होने से पहले यात्री की मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि इंडिगो एयरलाइन की उड़ान 9ए1736 में एक यात्री बीमार महसूस कर रहा था, इसके बाद विमान के कप्तान ने कराची एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और मेडिकल इमरजेंसी के बारे में जानकारी दी. यह भी पढ़ें: MEA on Pakistan: 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों को लेकर भारत ने पाकिस्तान को लगाई फटकार

एयरलाइन ने सोमवार को कहा, इंडिगो की उड़ान 6ई-1736, जो दिल्ली से दोहा जा रही थी, को मेडिकल इमरजेंसी के कारण कराची डायवर्ट किया गया था. दुर्भाग्य से, आगमन पर यात्री को हवाईअड्डे की मेडिकल टीम ने मृत घोषित कर दिया. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, हम इस खबर से बहुत दुखी हैं और हमारी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।.हम वर्तमान में संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर उड़ान के अन्य यात्रियों को स्थानांतरित करने की व्यवस्था कर रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति की पहचान नाइजीरियाई के रूप में हुई है. इससे पहले 20 फरवरी को न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से सोमवार शाम को लंदन डायवर्ट कर दिया गया था. जनवरी के मध्य में इसी तरह की एक घटना में, एक मदुरै-दिल्ली इंडिगो उड़ान को एक यात्री के साथ एक मेडिकल आपात स्थिति के बाद इंदौर हवाईअड्डे पर भेजा गया था.