Rameshwar Teli Flight Emergency landing: केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली को लेकर डिब्रूगढ़ जा रहे इंडिगो के विमान में कुछ यांत्रिक समस्या आने के कारण रविवार को गुवाहाटी के बोरझार में गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल (एलजीबीआई) हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री रामेश्वर तेली, दुलियाजान के विधायक तेराश गोवाला और डिब्रूगढ़ के विधायक प्रशांत फुकन फ्लाइट 6ई-2652 में सवार थे.उड़ान भरने के 12 मिनट बाद विमान की एलजीबीआई हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग की गई.
सूत्रों के मुताबिक, तकनीकी विभाग की एक टीम समस्या का पता लगाने और उसके समाधान के लिए काम कर रही है.विधायक गोवाला के अनुसार तकनीकी समस्या के कारण इंडिगो की उड़ान 6ए2652 को जीएनबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. यह भी पढ़े: IndiGo Flight Emergency landing: तकनीकी खराबी के चलते तेलंगाना में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित, विमान बेंगलुरु से वाराणसी जा रही थी
उन्होंने कहा, यह मोहनबाड़ी (डिब्रूगढ़) हवाईअड्डे की यात्रा पर था। विधायक प्रशांत फुकन और राज्य मंत्री रामेश्वर तेली के साथ मैंने उड़ान भरी। ईश्वर की कृपा से हम सभी अभी सुरक्षित हैं.