Air India, IndiGo Cancel Flights: इंडिगो और एयर इंडिया ने रद्द की कई फ्लाइट्स, जारी की ट्रैवल एडवाइजरी; सुरक्षा कारणों का दिया हवाला
Photo- @airindia & @IndiGo6E/X

Air India, IndiGo Cancel Flights: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव का असर अब हवाई सेवाओं पर भी साफ दिखने लगा है. ताजा हालात को देखते हुए एयर इंडिया और इंडिगो ने मंगलवार, 13 मई के लिए जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, चंडीगढ़ समेत कई सीमावर्ती शहरों की उड़ानों को रद्द कर दिया है. एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि उसने जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए दो तरफा उड़ानें रद्द की हैं.

वहीं, इंडिगो ने भी जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट के लिए अपनी फ्लाइट्स स्थगित कर दी हैं.

ये भी पढें: Big Update: श्रीनगर एयरपोर्ट से मंगलवार से शुरू होंगी उड़ानें, हज यात्रियों के लिए राहत

एयर इंडिया ट्रैवल एडवाइजरी

इंडिगो ट्रैवल एडवाइजरी

इंडिगो और एयर इंडिया ने क्या कहा?

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर कहा, “ताजा घटनाक्रम को देखते हुए और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, हमने मंगलवार 13 मई के लिए इन स्थानों की उड़ानों को रद्द किया है. हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और जरूरत पड़ने पर आपको अपडेट देंगे.”

इंडिगो ने भी कहा, “हम समझते हैं कि यह फैसला आपके ट्रैवल प्लान को प्रभावित कर सकता है, लेकिन आपकी सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और आगे की जानकारी आपको जल्द देंगे.”

2 दिन पहले ही खुले थे एयरपोर्ट्स

दरअसल, सोमवार को ही एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने 32 ऐसे एयरपोर्ट्स को दोबारा खोलने की घोषणा की थी, जिन्हें बीते हफ्ते 15 मई तक के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. इनमें अडंपुर, अंबाला, अवंतीपुर, बठिंडा, बीकानेर, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, कांडला, कांगड़ा, लुधियाना, मनाली, मंडरा, पठानकोट, पटियाला, पोराबंदर, सारसावा, शिमला, थॉईसे और उत्तरलाई जैसे एयरबेस शामिल हैं.

क्यों बढ़ा तनाव?

बता दें, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चई गई थी. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों के खिलाफ 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था. इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के नौ ठिकानों को तबाह किया गया और 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया.

इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने भारत के पश्चिमी हिस्सों में ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिन्हें भारतीय सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया. जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर रडार स्टेशन, कमांड सेंटर और हथियार डिपो जैसे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया.

सुरक्षा कारणों से एयरलाइंस सतर्क

हालांकि दोनों देशों के बीच शनिवार को सीजफायर का ऐलान हुआ, लेकिन सुरक्षा कारणों से एयरलाइंस अब भी सतर्क हैं और उड़ानों में बदलाव कर रही हैं.