India's COVID Recovery Over 24 Lakhs: भारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 24 लाख के पार, मृत्यु दर भी घटकर 1.84% हुई
देश में कोरोना वायरस के कहर के बीच बड़ी संख्या में संक्रमितों के स्वास्थ्य होने से राहत मिली है. भारत में कोविड-19 बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या आज 24 लाख के आंकड़े को पार कर गई है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के कहर के बीच बड़ी संख्या में संक्रमितों के स्वास्थ्य होने से राहत मिली है. भारत में कोविड-19 बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या आज 24 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक कोविड-19 के कुल 24,04,585 मरीजों का ठीक हो जाना व्यापक स्तर पर आक्रामक तरीके से परीक्षण कराने की नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने, निगरानी के जरिए समग्र रूप से संक्रमितों का पता लगाने और इनके संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाकर उनका कुशलतापूर्वक उपचार के कारण संभव हो पाया है.
केंद्र सरकार ने कहा कि गैर-इनवेसिव ऑक्सीजन के उपयोग, आईसीयू और अस्पतालों में बेहतरीन कुशल डॉक्टरों और बेहतर एम्बुलेंस सेवाओं सहित देखभाल प्रोटोकॉल के मानकों पर ध्यान केंद्रित करने से गंभीर और अति गंभीर कोविड मरीजों के ठीक होने की दर में सुधार हुआ है. घरों में आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की चिकित्सकीय देखरेख और निगरानी की जा रही है. ऐसे मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. Coronavirus Worldwide Update: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 2.35 करोड़, अबतक 811,748 संक्रमित मरीजों की हुई मौत
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 66 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही भारत में कोविड-19 मरीज़ों में ठीक होने की दर बढ़कर 75.92% हो गई है. दिन बीतने के साथ ही कोविड-19 से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भारत में कोविड-19 बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या इसके सक्रिय मामलों की तुलना में 17 लाख से अधिक है.
उल्लेखनीय है कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 60,975 नए मामले सामने आए हैं और 848 मौतें हुई हैं. इसके साथ देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,67,324 हो गई है, जिसमें 7,04,348 सक्रिय मामले है. कोरोना से मृत्यु दर (केस फेटलिटी रेट) अब गिरकर 1.84% पर पहुंच गई है.