243 नए मामलों के साथ भारत का ओमिक्रॉन का आंकड़ा 2,135 तक पहुंचा, महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

पिछले 24 घंटों में कोविड वेरिएंट ओमीक्रोन के 243 नए मामलों का पता चलने के साथ, बुधवार को भारत का ओमीक्रोन आंकड़ा बढ़कर 2,135 हो गया. इनमें से 828 लोग अब तक नए स्ट्रेन से उबर चुके हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits File)

नई दिल्ली, 5 जनवरी : पिछले 24 घंटों में कोविड वेरिएंट ओमीक्रोन के 243 नए मामलों का पता चलने के साथ, बुधवार को भारत का ओमीक्रोन आंकड़ा बढ़कर 2,135 हो गया. इनमें से 828 लोग अब तक नए स्ट्रेन से उबर चुके हैं. इस नए वेरिएंट के साथ महाराष्ट्र और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बने हुए हैं. जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) ने अब तक ओमीक्रोन संक्रमण की सूचना दी है, उनमें महाराष्ट्र इस प्रकार के 653 मामलों के साथ सूची में सबसे ऊपर है. उनमें से 259 मरीजों को बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार छुट्टी दे दी गई है. अकेले राज्य ने पिछले 24 घंटों में 85 नए ओमीक्रोन मामले दर्ज किए हैं.

पिछले 24 घंटों में ओमीक्रोन प्रकार के 82 मामलों का पता चलने के साथ, दिल्ली की संख्या 464 तक पहुंच गई है. राष्ट्रीय राजधानी में ओमीक्रोन संक्रमण के दूसरे सबसे अधिक मामले हैं. हालांकि इनमें से 57 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. दिल्ली के बाद केरल में 185 ओमीक्रोन मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह कहा कि ओमीक्रोन संक्रमण अब तक 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है. अन्य राज्यों में, राजस्थान में अब तक 88 डिस्चार्ज के साथ 174 ओमीक्रोनसंक्रमण का पता चला है. गुजरात और तमिलनाडु में अब तक ओमीक्रोन के क्रमश: 154 और 121 मामले सामने आए हैं. यह भी पढ़ें : इमरान खान की पार्टी ने निर्वाचन आयोग से विदेशों से मिले चंदे की जानकारी छुपाने की कोशिश की: रिपोर्ट

तेलंगाना में ओमीक्रोन के 17 और मामले सामने आए हैं, जिससे पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है. कर्नाटक में अब तक 77 लोगों में ओमीक्रोन संक्रमण पाया गया है जबकि हरियाणा में संक्रमण की संख्या 71 और ओडिशा में 37 है. उत्तर प्रदेश ने पिछले 24 घंटों में 31 के बाद ओमीक्रोन के 23 और मामले दर्ज किए हैं. आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में अब तक इस प्रकार के 24 और 20 मामले हैं. हालांकि, मध्य प्रदेश में 9 और उत्तराखंड में 8 मामलों में ओमीक्रोन मामलों की संख्या एकल अंक में जारी है. गोवा और मेघालय में प्रत्येक में 5 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं. चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर में भी 3-3 मामले हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पंजाब में अब तक 2-2 मामले सामने आए हैं. इस बीच, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख, मणिपुर इस प्रकार के एक-एक मामले है.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC WTC 2023–25 Final Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर टॉप पर जमाया कब्जा, देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल पॉइंट टेबल का ताजा हाल

SA vs PAK 2nd Test 2025 Day 4 Scorecard: दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदकर 2-0 से किया क्लीन स्वीप, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

South Africa vs Pakistan 2nd Test 2025 Day 4 Preview: आज साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच चौथा दिन, यहां जानें, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

South Africa vs Pakistan 2nd Test 2025 Day 4 Live Streaming: चौथे दिन पाकिस्तान की नजरें बड़ा स्कोर बनाने पर होगी, साउथ अफ्रीका जल्दी ऑल आउट करना चाहेगी, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\