देश के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाई थी. वही वंदे भारत ट्रेन शनिवार को वाराणसी से दिल्ली आते वक्त ब्रेक डाउन का शिकार हो गई. ब्रेक डाउन के बाद विक्रमशिला एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे मीडिया कर्मियों को दिल्ली लाया गया. खबरों के अनुसार दिल्ली से 200 किमी दूर यह ब्रेक डाउन हुआ. रेलवे के एक अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक पर कुछ पशुओं की आने की वजह से ट्रेन की यात्रा बधित हुई. अधिकारियों के अनुसार पटरी से अवरोध को हटाने के बाद सुबह करीब 8.30 बजे ट्रेन का संचालन दोबारा हो सका.
ट्रेन रुकने के बारे में उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार (CPRO Deepak Kumar) ने बताया कि 'यह मवेशी सामने आने का मामला है जिसकी वजह से पहिए फिसलने की दिक्कत आई. जिसे ठीक किए जाने के बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जिस वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई उसका नाम पहले ट्रेन 18 था, जिसका नाम बदल कर वंदे भारत एक्सप्रेस कर दिया गया है. यह भी पढ़े: Train 18: देश की सबसे तेज ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी
Railways Min: Vande Bharat Express was standing 18km from Tundla since 6.30 am. There seems to be disruption due to a possible cattle run over. It wasn't a scheduled commercial run. Commercial ops begin from 17 Feb. After removing obstacle, journey to Delhi resumed around 8.15 am pic.twitter.com/jxLBD9Cg8v
— ANI (@ANI) February 16, 2019
बता दें कि 17 फरवरी से यह ट्रेन आम यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी. वेंदभारत एक्सप्रेस सुबह छह बजे दिल्ली से रवाना होगी और दोपहर दो बजे वाराणसी पहुंचेगी. उसी दिन यह ट्रेन वाराणसी से तीन बजे चलेगी और रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी. सोमवार और बृहस्पतिवार को छोड़कर ट्रेन सप्ताह में पांचों दिन चलेगी. दिल्ली से वाराणसी जाने के लिए वातानुकूलित कुर्सीयान के टिकट का किराया 1760 रुपये है और एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3310 रुपये है. जबकि, वापसी में वातानुकूलित कुर्सीयान के टिकट का किराया 1700 रुपये और एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3260 रुपये है. दोनों किराये में खान-पान का भी शुल्क शामिल है.