कोरोना वायरस को हराने के लिए भारत हर मुमकिन कर रहा है. लॉकडाउन के साथ लोगों को इस वायरस से बचने की हर तरकीब बताया जा रहा है. लेकिन उसके बाद भी देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटों में 1780 नए केस सामने आए हैं. लव अग्रवाल संयुक्त सचिव स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक देशभर में कुल कोरोना पॉजिटिव मामले 33050 केस सामने आया है. जिसमें से एक्टिव कोरोना केस 23651 हैं. इसमें पिछले 24 घंटों में 630 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. वहीं देशभर में अब तक कोरोना वायरस से कुल 8324 ठीक हुए हैं. जिसके साथ ही देश में कुल रिकवरी रेट 25.1 है.
सचिव स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देश में 14 दिन पहले का रिकवरी रेट 13.06 था. लेकिन अब जोकि 25.1 हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके साथ ही कोरोना से मरीजों का डेथ रेट 3.2% नोट किया गया है. COVID-19 से संक्रमित होकर मरने वाले मरीजों में जिसमें से 65% पुरुष और 35% महिलाएं शामिल हैं. इसके साथ ही देश में डब्लिंग रेट लॉकडाउन से पहले 3.41 था जो अब बढ़कर 11 दिन हो गया है. कुछ राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, उड़ीसा, राजस्थान, तमिलनाडु, पंजाब में डब्लिंग रेट 11 से 20 दिन पाया गया है.
Recovery rate of #COVID19 cases stands at 25.19% which was 13.06% 14 days ago. Fatality rate is 3.2%. Comorbidities was found in COVID-19 patients in 78% of the deaths. Doubling rate of the cases has now increased to 11 days: Lav Agrawal, Joint Secy, Health Ministry https://t.co/X5WKTS5YCH
— ANI (@ANI) April 30, 2020
वहीं लद्दाख, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तराखंड और केरल में 20-40 दिन का डब्लिंग रेट है. असम, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में 40 दिनों से ऊपर का भी डब्लिंग रेट है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि जहां तक टेस्टिंग और इलाज प्रोटोकॉल का संबंध है. हमें केवल RTP-CR टेस्टिंग का ही उपयोग करना है.