Indians Trust in Modi Govt: भारतीय लोगों का मोदी सरकार और कारोबार में बढ़ा भरोसा, मीडिया और NGO से विश्वास उठा, पढ़ें

सरकार और कारोबार क्षेत्र में भारतीयों का भरोसा बढ़ा है लेकिन मीडिया एवं गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) को लेकर उनके भरोसे में गिरावट आई है.

पीएम मोदी (Photo Credits PTI)

दावोस, 18 जनवरी: सरकार और कारोबार क्षेत्र में भारतीयों का भरोसा बढ़ा है लेकिन मीडिया एवं गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) को लेकर उनके भरोसे में गिरावट आई है. बुधवार को एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है. बदला है देश का नजरिया, खेलों को मिलने लगी है सामाजिक प्रतिष्ठा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक के मौके पर जारी किए गए वार्षिक ‘एडलमैन ट्रस्ट बैरोमीटर’ अध्ययन के अनुसार, भारत- सरकार, कारोबार, गैर-सरकारी संगठनों और मीडिया में औसतन 73 प्रतिशत भरोसे के साथ सूचकांक में चौथे स्थान पर बना हुआ है.

इस 27 देशों की सूची में चीन शीर्ष पर बना हुआ है. उसके बाद इंडोनेशिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का स्थान आता है. वहीं दक्षिण कोरिया ने जापान को पीछे छोड़ दिया है. सूची के अनुसार, 15 देशों में लोगों का कारोबार पर विश्वास घटा है जबकि भारत समेत आठ देशों में इसमें सुधार देखा गया.

भारत सरकार के प्रति बढ़ते भरोसे वाले 11 देशों में से एक है. दूसरी ओर, 17 राष्ट्रों में गैर-सरकारी संगठनों पर और भारत समेत 16 देशों में मीडिया पर लोगों का भरोसा कम हुआ है. 23वें वार्षिक सर्वेक्षण में दुनिया भर के 32,000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\