दिल्ली: लॉकडाउन में शराब तस्करी में पकड़े गए कांग्रेस के नेता, बीजेपी ने कसा तंज कहा- क्या ये कांग्रेस का चरित्र है

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. सरकार ने निर्देश दिया है कि लॉकडाउन के नियम को सख्ती से पालन किया जाए. इस दौरान लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जो इस दौरान नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला दिल्ली से सामने आया है. जहां लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने शराब के 12 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में रामगुडु श्रवण राव जो तेलंगाना का रहने वाला है. वहीं दूसरा शख्स मनीष बसवराज शील भी कांग्रेस का कार्यकर्ता है और वो कर्नाटक का रहने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक श्रवण राव इंडियन यूथ कांग्रेस का सेक्रेट्री (Indian Youth Congress Secretary) बताया जा रहा है.

जेल/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. सरकार ने निर्देश दिया है कि लॉकडाउन के नियम को सख्ती से पालन किया जाए. इस दौरान लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जो इस दौरान नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला दिल्ली से सामने आया है. जहां लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने शराब के 12 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में रामगुडु श्रवण राव जो तेलंगाना का रहने वाला है. वहीं दूसरा शख्स मनीष बसवराज शील भी कांग्रेस का कार्यकर्ता है और वो कर्नाटक का रहने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक श्रवण राव इंडियन यूथ कांग्रेस का सेक्रेट्री (Indian Youth Congress Secretary) बताया जा रहा है.

दोनों को शराब तस्करी के आरोप में आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया है. इनके उपर अधिनियम धारा 33 और 58 के तहत FIR दर्ज़ की गई है. दोनों हरियाणा से सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में शराब छिपाकर दिल्ली ला रहे थे. लेकिन रात 8 बजे के करीब वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने चेकिंग दौरान इनकी कार रोक दी और तलाशी शुरू की. जिसके बाद कार के अंदर से उन्हें शराब की 12 बोतलें मिली. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.

ANI का ट्वीट:- 

वहीं बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर सीधे हमला करना शुरू कर दिया है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा कि, मित्रों ये है कांग्रेस का चरित्र है. जहाँ @BJP4India के लाखों कार्यकर्ता 5 करोड़ जरूरतमंदो तक प्रत्येक दिन भोजन पहुँचाने का काम कर रहें है. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी Lutyens Delhi में चोरी छिपे महंगी शराब बाँट रहे है ..तस्करी कर रहे है. वाह राहुल जी क्या STRATEGY है!!

बता दें कि इससे पहले दिल्ली में पुलिस एक एंबुलेंस के भीतर शव रखने के लिए एअरकंडीशन 'फ्रीजर' शराब ले जाते हुए पकड़ा था. इनके पास से पुलिस को 25 पेटी शराब मिली थी. जिसमें तकरीबन 816 क्वार्टर रखे थे. इतनी बड़ी तादात में शराब मिलने के बाद पुलिस भी हैरान थी. फिलहाल आरोपियों के पास से बरामद एंबुलेंस को भी जब्त कर लिया गया है.

Share Now

\