रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी! बिना रिजर्वेशन कर पाएंगे यात्रा! 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेनें शुरू करेगा रेलवे, देखें लिस्ट

कोरोना के लगातार बढ़ते नए मामलों के बीच रेलवे ने बड़ी संख्या में अनारक्षित ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडस से ट्वीट कर बताया कि यात्रियों के लिए परिवहन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए, रेलवे 5 अप्रैल से, 71 अनारक्षित ट्रेन सेवाएं आरंभ करने जा रहा है. यह ट्रेनें यात्रियों के सुरक्षित और आरामदायक सफर को सुनिश्चित करेंगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

कोरोना संक्रमण (COVID-19) के लगातार बढ़ते नए मामलों के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बड़ी संख्या में अनारक्षित ट्रेनें (Unreserved Trains) चलाने का फैसला किया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railways Minister Piyush Goyal) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि यात्रियों (Passengers) के लिए परिवहन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए, रेलवे 5 अप्रैल से, 71 अनारक्षित ट्रेन सेवाएं आरंभ करने जा रहा है. यह ट्रेनें यात्रियों के सुरक्षित और आरामदायक सफर को सुनिश्चित करेंगी. यह भी पढ़ें- रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर, ट्रेन में अब रात को चार्ज नहीं कर पाएंगे मोबाइल और लैपटॉप! ये है वजह.

दरअसल, रेलवे ने 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का फैसला किया है जो उत्तर रेलवे द्वारा चलाई जाएंगी. इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने दिल्ली-सिकंदराबाद के बीच एक साप्ताहिक राजधानी सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की भी घोषणा की.

रेल मंत्री पीयूष गोयल का ट्वीट-

उत्तर रेलवे की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन, फिरोजपुर कैंट-लुधियाना, फजिल्का-लुधियाना, बठिंडा-लुधियाना, वाराणसी-प्रतापगढ़, सहारनपुर-नई दिल्ली, जाखल-दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद-पानीपत, शाहजहांपुर-सीतापुर, गाजियाबाद-मुरादाबाद समेत कई शहरों के लिए अनारक्षित ट्रेनें 5 अप्रैल से चलाई जाएंगी.

Share Now

\