नई दिल्ली: अक्टूबर महीने के साथ ही देश में त्योहारों की धूम है. नवरात्रि, दशहरा, दीपावली, छठ पूजा एक के बाद एक बड़े त्योहार कतार में हैं. इस दौरान ट्रेन, बसों के टिकटों के लिए यात्रियों को खासी मेहनत करनी पड़ती है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो इन त्योहारों के मौके पर अपने घर या कहीं और यात्रा का प्लान बना रहें हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. यदि आपने अभी तक अपने टिकट बुक नहीं किए हैं तो परेशान न हों. त्योहारों के इस मौसम में रेलवे यात्रियों को विशेष ट्रेनों की सौगात दे रहा है. रेलवे की ओर से चलाई जा रही स्पेशल और सुविधा ट्रेनों में अभी भी टिकट बुक करवाए जा सकते हैं.
रेलवे द्वारा चलाई गई करीब एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों में अभी भी सीटें खाली हैं, जिनमें आप आराम से यात्रा कर सकते हैं. अब आप भी फटाफट रेलवे के इस गिफ्ट का फायदा उठाइए और अपनी यात्रा के अनुसार टिकट बुक कर आराम से यात्रा कीजिए.
दिल्ली से चलने वाली विशेष ट्रेनें
8 अक्टूबर से 26 नवंबर तक हर सोमवार ट्रेन 04420 हजरत निजामुद्दीन से रात 8.50 बजे से चलकर अगले दिन सुबह 5.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी. 11 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को 04419 लखनऊ से शाम 6.50 बजे चलकर तड़के 5.10 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी. इसमें फर्स्ट एसी का एक, सेकंड एसी के पांच, थर्ड एसी के नौ समेत कुल 19 कोच लगेंगे.
ट्रेन नंबर 04404 नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलार और शुक्रवार 9 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 7.25 बजे चलकर अगले दिन तड़के 4.10 बजे चारबाग और शाम 6.50 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में हर बुधवार और शनिवार को ट्रेन 04403 बरौनी से रात 9.35 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.20 बजे चारबाग और रात 10.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
नांगलडैम से 04502 प्रत्येक सोमवार 8 अक्टूबर से 26 नवंबर के बीच चलेगी। नांगलडैम से यह ट्रेन रात 11.45 पर चलकर अगले दिन दोपहर 1.50 लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में हर मंगलवार को ट्रेन 04501 9 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी. लखनऊ से रात 9.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 1.00 बजे नांगलडैम पहुंचेगी. इसमें एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, चार स्लीपर, छह जनरल कोच और दो एसएलआर मिलाकर कुल 15 कोच होंगे.
दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस
8 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को ट्रेन 04024 दिल्ली से सुबह 11.15 बजे चलकर लखनऊ शाम 6.50 बजे और अगले दिन सुबह 9.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में 9 अक्टूबर से 30 नवंबर के मध्य ट्रेन 04023 दरभंगा से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार चलेगी. दरभंगा से दोपहर 12 बजे चलकर ट्रेन तड़के 03.30 लखनऊ दोपहर 12.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन में चार सेकंड एसी, 10 थर्ड एसी समेत कुल 16 कोच लगेंगे.