कोरोना योद्धाओं के सम्मान के लिए भारतीय नौसेना ने मुंबई के तट पर किया रिहर्सल, देखें वीडियो
भारतीय सेना रविवार को कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले कोरोना योद्धाओं को फ्लाई पास्ट कर सम्मान करेगी. इस सम्मान के लिए भारतीय नौसेना की तरफ से मुंबई की तट पर रिहर्सल किया गया.
मुंबई: भारतीय सेना रविवार को कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले कोरोना योद्धाओं (Coronavirus Warriors) को फ्लाई पास्ट कर सम्मान करेगी. इस सम्मान के लिए भारतीय नौसेना की तरफ से मुंबई की तट पर रिहर्सल किया गया. सेना के इस सम्मान में डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मचारियों, पुलिस, मीडिया आदि लोग शामिल होंगे. भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने शनिवार को मीडिया के बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को पूरा देश भारतीय लड़ाकू विमान और ट्रांसपोर्ट विमानों द्वारा किए जाने वाले फ्लाई पास्ट का गवाह बनेगा. जिनके सम्मान में तीनों सेनाओं की तरफ से एक बड़े जश्न के साथ फूल बरसाए जाएंगे.
न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से ट्वीट कर शेयर किए गए इस वीडियो में देख सकते हैं कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में फ्रंटलाइन वर्कर्स के प्रयासों का सम्मान करने के लिए भारतीय नौसेना अपने समारोह से पहले मुंबई तट पर रिहर्सल कर रहे हैं. वहीं इस रिहर्सल के बाद कल यानी रविवार को कोरोना योद्धाओं के सम्मान में फ्लाई पास्ट कर उन्हें सम्मान दिया जाएगा. यह भी पढ़े: कोरोना वॉरियर्स का सेना करेगी अनोखे अंदाज में सम्मान, पूरा देश बनेगा ‘फ्लाई पास्ट’ का गवाह
देखें वीडियो:
शुक्रवार को डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस कर सबसे पहले कोरोना योद्धाओं का शुक्रिया अदा किया. जनरल रावत ने कहा कि कोरोना योद्धाओं के सम्मान में वायुसेना एक फ्लाई पास्ट श्रीनगर से त्रिवेंद्रम और दूसरा डिब्रूगढ़ से कच्छ के बीच करेगी. इस फ्लाई पास्ट में ट्रांसपोर्ट और फाइटर एयरक्राफ्ट शामिल हों. शस्त्र बल तीन मई को पुलिस मेमोरियल पर फूल चढ़ाएंगे, आर्मी लगभग हर जिले में कोविड अस्पतालों के पास माउंटेन बैंड परफॉर्मेंस देगी.