Indian Navy Day 2019: 4 दिसंबर को ही क्यों मनाते हैं नौसेना दिवस! जानें कैसे भारतीय नौसैनिकों ने पाकिस्तानी नौसेना के हेडक्वार्टर को किया था तबाह

भारतीय नौसेना दिवस लगभग सभी देशों में अलग-अलग तिथियों में नौसेना दिवस मनाया जाता है. सभी देश अपनी नौसेना के सामर्थ्य को समझने और पहचानने के लिए नौसेना दिवस मनाते हैं. जहां तक भारत की बात है तो यहां नौसेना-शक्ति की तमाम उपलब्धियों एवं भूमिकाओं का जश्न मनाने के लिए हर वर्ष 4 दिसंबर को दिन नौसेना दिवस पूरी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है.

भारतीय नौसेना दिवस (Photo Credits: PRO Defense/Twitter)

Indian Navy Day 2019: लगभग सभी देशों में अलग-अलग तिथियों में नौसेना दिवस (Indian Navy) मनाया जाता है. सभी देश अपनी नौसेना के सामर्थ्य को समझने और पहचानने के लिए नौसेना दिवस मनाते हैं. जहां तक भारत की बात है तो यहां नौसेना-शक्ति की तमाम उपलब्धियों एवं भूमिकाओं का जश्न मनाने के लिए हर वर्ष 4 दिसंबर को दिन नौसेना दिवस पूरी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है.

4 दिसंबर 1971 के दिन पाकिस्तान पर भारतीय नौसेना को मिली विशाल जीत के जश्न के रूप में मनाया जाता है. दरअसल अति आत्मविश्वास में डूबी तथा दूसरे देशों के बहकावे में आकर पाकिस्तानी सेना ने 3 दिसंबर 1971 को भारत के हवाई क्षेत्रों और सीमावर्ती इलाकों पर चोरी-छिपे कई हमले किये थे. पाकिस्तान की तरफ से अचानक हुए हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन चलाया गया.

यह भी पढ़ें: Navy Day 2019: 4 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है नेवी डे, जानें इस दिवस का महत्व और भारतीय नौसेना का गौरवशाली इतिहास

यह ऑपरेशन पाकिस्तानी नौसेना के कराची स्थित मुख्यालय को निशाने रखते हुए शुरू किया गया था. इस युद्ध में पहली बार भारतीय नौसेनिकों ने जहाज पर सीधा मार करने वाली एंटी शिप मिसाइल से हमला किया गया था. भारतीय नौसैनिकों के इस घातक जवाब से पाकिस्तान के कई जहाजों के साथ पाकिस्तान के ऑयल टैंकर भी तबाह हो गये थे. इस हमले से पाकिस्तानी नौसेना की कमर टूट गयी थी. भारतीय नौसैनिकों के इस हमले से कराची के तेल डिपो में इतनी भयंकर आग लगी जिसे तमाम कोशिशों के बावजूद एक हफ्ते तक बुझाया नहीं जा सका था.

यद्यपि पाकिस्तान को इस मुंहतोड़ जवाब और भारत की विजय की पटकथा लिखते हुए कई भारतीय जवान भी शहीद हुए थे. भारतीय नौसेना की उसी विजयगाथा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है.

कैसे किया जाता है सेलीब्रेशन

नौसेना दिवस से अगले सात दिनों तक नौसेना सप्ताह मनाया जाता है. इस दौरान भिन्न-भिन्न किस्म के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. मसलन खुले समुद्र में तैराकी प्रतियोगिता, नौसेना की शिप में स्कूली विद्यार्थियों एवं दूसरे आगंतुकों को प्रवेश एवं उसे करीब से देखने का अवसर प्राप्त होता है. अवकाश प्राप्त नौसेना अधिकारियों को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया जाता है.

इस मौके पर नौसेना ऑरकेस्ट्रा की टीम अपने संगीत से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध करती है. भारतीय नौसैनिक इंटर स्कूल के बच्चों के बीच क्विज एवं अन्य किस्म की प्रतियोगिताएं होती हैं, बच्चों के लिए एयर डिस्पले एवं बीटिंग रिट्रीट और टैटू सेरेमनी होती है. विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मान दिया जाता है.

सैल्यूट है उन्हें जो हमें आजाद जिंदगी का अहसास करते हैं

भारत एक महान राष्ट्र है और बहुत विशाल देश है. हम भारतीय समुद्र से रेत तक की इस पावन भूमि से प्यार करते हैं. कोई भी व्यक्ति खुद को तभी सुरक्षित कह सकता है जब देश के हर व्यक्ति की सुरक्षा की गारंटी होती है. भारत की यही पहचान है. हमें उन महान नायकों को सैल्यूट करना चाहिए, जो हमें स्वतंत्र जीवन जीने का अवसर देते हैं. आइये इस पावन पर्व पर उन सभी महानायकों को पुष्पांजलि अर्पित करें, जो हमें आजाद जिंदगी जीने देने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, जिनकी वजह से हम प्रत्येक सुबह उठकर स्वतंत्र होकर सूर्योदय देखते हैं.

क्रीड़ा करती जल की लहरों की कल-कल करती ध्वनि को सुन पाते हैं, हम जो चाहते हैं पूरी स्वतंत्रता के साथ कर पाते हैं. जब हम हाथों में हाथ लेकर एकजूट रहते हैं तो तीव्र गति से दौड़ते हैं, इसके विपरीत अकेले होते हैं तो गिरते हैं. यही एकजुटता भारत को बलशाली और मजबूत बनाता है. हमारे निडर एवं साहसी योद्धा हमारे देश को गर्वान्वित करते हैं.

Share Now

\