नई दिल्ली: गुरुवार को हुए पुलवामा आतंकी हमलें के बाद भारत ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. इसी कड़ी में भारत ने आज पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद को तलब किया और कड़ा विरोध दर्ज कराया. वहीं खबर है कि पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को दिल्ली बुलाया गया है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद से केंद्र और सेना जवाबी कार्यवाई के लिए ताबड़तोड़ बैठके कर रही है.
पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 45 जवान शहीद हो गए. जिसपर कड़ा विरोध जताते हुये पाकिस्तान के शीर्ष राजदूत सोहेल महमूद को तलब किया गया और सख्त आपत्तिपत्र (डिमार्शे) जारी किया गया.
Sources to ANI: Indian High Commissioner to Pakistan Ajay Bisaria has been called to Delhi for consultations in the wake of yesterday's #PulwamaAttack. (file pic) pic.twitter.com/lYjHQKEhuC
— ANI (@ANI) February 15, 2019
विदेश सचिव ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को बताया कि पाकिस्तान जैश ए मोहम्मद के खिलाफ तत्काल एवं प्रमाणिक कार्रवाई करे. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त से कहा गया कि पाकिस्तान अपने क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधि चलाने वाले संगठनों एवं लोगों को तत्काल रोके. हालांकि पाकिस्तान ने इस आतंकी हमले में अपना हाथ होने से मना कर दिया. हालांकि केंद्र सरकार का दावा है की यह आतंकी हमला पाकिस्तान प्रायोजित था.
भारत ने पाकिस्तान से सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र यानि मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक में यह फैसला लिया गया.
गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 45 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं.