नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जानें के बाद से भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच तनाव लगातार बरकरार है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से इसे लेकर लगातार बयानबाजी भी जारी है. इसी बीच पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत की है. एएनआई को भारतीय सेना (Indian Army) ने बताया कि रूस में चल रहे शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) के अभ्यास के दौरान आज पाकिस्तान का सांस्कृतिक दिवस का कार्यक्रम था. लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) ने तमाम राजनयिक मानदंडों को तोड़ते हुए भारत को इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया. पाकिस्तान (Pakistan) के इस रवैये के पीछे का कारण भारत का कश्मीर (Kashmir) को लेकर लिया गया फैसला है.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) मे मिलिटरी मेडिसिन कॉन्फ्रेंस से पाकिस्तानी प्रतिनिधि नदारत रहे थे, लेकिन अंतिम दिन उन्होंने डिनर में हिस्सा जरूर लिया था.
पाकिस्तान ने रूस में आयोजित अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत को नहीं बुलाया-
Indian Army: In the ongoing Shanghai Cooperation Organisation (SCO) exercise in Russia, today was the Cultural Day programme of Pakistan. In violation of existing diplomatic norms and in contravention of SCO norms, Indian contingent was not invited by them. pic.twitter.com/E2S3HKdwIz
— ANI (@ANI) September 19, 2019
वही इमरान खान (Imran Khan) ने बुधवार को कहा था कि जब तक जम्मू-कश्मीर से कर्फ्यू नहीं हटा लिया जाता, तब तक कश्मीर पर भारत के साथ बातचीत मुमकिन नहीं है. यह भी पढ़े-पाकिस्तानी प्रतिनिधियों ने SCO बैठक से बनाई दूरी, लेकिन डिनर में हुए शामिल: रिपोर्ट
गौरतलब है कि 5 अगस्त को केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाने का फैसला लिया था.