भारतीय तट रक्षकों ने समुद्र में फंसे 264 मछुआरों को अरब सागर से बचाया

भारतीय तटरक्षक बल ने अरब सागर से व्यापारी जहाजों की मदद से 250 से अधिक मछुआरों को सुरक्षित बचाया, ये मछुआरे समुद्र के खराब मौसम के कारण मुश्किल में थे. तमिलनाडु मत्स्य प्राधिकरण कोलाचेल ने इस एक संदेश के माध्यम से गोवा के 250 समुद्री मील पश्चिम दूरी पर 50 फंसे हुए मछली पकड़ने की नौकाओं के संकट के बारे में बताया.

भारतीय तटरक्षकों ने मछुआरों को अरब सागर से बचाया, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guards) ने अरब सागर से व्यापारी जहाजों की मदद से 250 से अधिक मछुआरों को सुरक्षित बचाया, ये मछुआरे समुद्र के खराब मौसम के कारण मुश्किल में थे. तमिलनाडु मत्स्य प्राधिकरण कोलाचेल (Tamil Nadu Fisheries Authority Kolachel ) ने इस एक संदेश के माध्यम से गोवा के 250 समुद्री मील पश्चिम दूरी पर 50 फंसे हुए मछली पकड़ने की नौकाओं के संकट के बारे में बताया. कोस्ट गार्ड मैरीटाइम रेस्क्यू सेंटर (Coast Guard Maritime Rescue Centre) ने अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा नेट (International Safety Net) को सक्रिय कर 264 मछुआरों को बचाया. संकट वाले मैसेज की कॉल 3 दिसंबर को मिली और कुल सात मर्चेंट वेसल्स ने तटरक्षक समुद्री बचाव केंद्र को जवाब दिया और इस क्षेत्र में आईसीजी जहाजों के आने तक आसपास के क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली नौकाओं से मदद मांगी.

जिसके बाद भारतीय व्यापारी वेसल नवधेनु पूर्णा (Navdhenu Purna ) ने 07 आईएफबी से 86 मछुआरों को बचाया और एक जापानी ध्वजवाहक एमवी तोवडा (Japanese Flag Vessel MV Towada) ने संकटग्रस्त मछली पकड़ने वाली नौकाओं से लगभग 34 मछुआरों को बचाया. इंडियन कोस्ट गार्ड मैरीटाइम रेस्क्यू कोऑर्डिनेशन सेंटर के अनुरोध पर पांच और व्यापारी जहाज बचाव अभियान में शामिल हुए और 264 मछुआरों को बचाया गया. एक बयान में बताया गया कि,' बचाए गए लोगों को भोजन और प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराई जा रही है. वर्तमान में भारतीय तटरक्षक जहाज समुंद्र प्रहरी, समर, सावित्रीबाई फुले, अमल और अपूर्वा समुद्र में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को बढ़ाने के साथ ही तटरक्षक डोर्नियर एयरक्राफ्ट के लिए सी-एयर कॉर्डिनेशन कर रहे हैं.

देखें वीडियो:

 यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: मछुआरों ने भारतीय तटरक्षक बल पर लगाया मारपीट करने का आरोप, समुद्री एजेंसी ने किया इनकार

आठ कोस्ट गार्ड जहाजों को काम सौंपा गया है और दिन के दौरान तीन डोर्नियर चलाए गए हैं. अंतर्राष्ट्रीय सेफ्टीनेट और NAVTEX के माध्यम से समुद्री सुरक्षा की जानकारी लगातार समुद्र क्षेत्र के व्यापारियों को अपडेट की जा रही है. 30 नवंबर को समुद्र में मौसम की निगरानी करते हुए मुंबई में स्थित कोस्ट गार्ड रीजन (पश्चिम), ऑपरेशन सेंटर ने सभी स्टेकहोल्डर्स को मध्य और दक्षिणपूर्वी अरब सागर में रफ वेदर मौसम की वार्निंग जारी की थी और इसके मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार संबंधित तटीय राज्यों और अन्य स्टेकहोल्डर्स को अडवाइजरी जारी की थी.

एडवाइजरी जारी करने के परिणामस्वरूप केरल राज्य सरकार ने मछली पकड़ने पर दो दिन की रोक भी लगा दी थी - 2 और 3 दिसंबर को लक्षद्वीप प्रशासन ने भी मछली पकड़ने वाली नावों को समुद्र के अंदर जाने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए थे.

Share Now

\