सेना को सलाम!!! केरल बाढ़ रेस्क्यू ऑपरेशन 'मदद' के वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे भारतीय सेना जिंदाबाद

केरल में भारी बारिश और बाढ़ से मची तबाही के चलते रविवार को दो और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 370 हो गई है

केरल में रेस्क्यू ऑपरेशन (Photo: Twitter)

नई दिल्ली: भारत के दक्षिणी राज्य केरल में विनाशकारी बाढ़ से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. फिलहाल बारिश का जोर तो कम हुआ है मगर कई लोग अब भी फंसे हुए हैं. तेज बारिश के बाद आई बाढ़ में हजारों घर बह गए हैं. चारों ओर केवल पानी ही पानी नजर आ रहा है. रविवार को दो और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 370 हो गई है.  बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित अलाप्पुझा, एर्नाकुलम और त्रिशूर में बचाव कार्य जारी है.

इस बीच सेना, नेवी, एयरफोर्स, NDRF, ITBP के जवानों ने कई बाढ़ में फंसे कई लोगों को बचाया है. आपको बता दें कि केरल में रहत और बचाव कार्य आसान नहीं है मगर जवान जान की बाजी लगाकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं.

सेना, नेवी, एयरफोर्स, NDRF, ITBP के जवान बेहद मुश्किल परिस्थितियों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे है. एक हेलीकाप्टर को तो बिल्डिंग की छत पर उतारकर वहां से लोगों को बचाया गया.

सेना सच में इस आपदा के समय वहां के लोगों के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं. वे बूढ़े, जवान और बच्चे सभी को रेस्क्यू कर रहे हैं.

केरल में NDRF ने एक गर्भवती महिला को भी रेस्क्यू किया.

एक जगह पर जहां पानी ज्यादा था और बुजुर्गों और महिलाओं को बोट में चढ़ने में दिक्कत हो रही थी वहां एक शख्स (शायद NDRF का जवान) ने अपनी पीठ के सहारे लोगों को बोट में बैठने के लिए मदद की.

वहीं, मुसीबत की इस घडी में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी केरल की मदद के लिए आगे आए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बाढ पीडितों के मदद लिए 10 करोड़ रुपए, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्रे फडणवीस ने 20 करोड़ रुपए, ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने पांच करोड़ रुपए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 करोड़ रुपए. झारखंड के सीएम रघुबर दास ने 5 करोड़, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 करोड़ रुपए. गुजरात सरकार ने 10 करोड़ रुपए की मदद देने का ऐलान किया है.

Share Now

\