Operation Sindoor Air Strike: भारतीय सेना ने PoJK के कोटली में अब्बास आतंकी शिविर पर हमले का जारी किया वीडियो, LeT के आत्मघाती हमलावरों था प्रशिक्षण केंद्र

भारत सरकार पहलगाम हमले के बाद 7 मई 2025 को पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के कोटली में स्थित अब्बास आतंकी शिविर पर किए गए हमले का वीडियो साझा किया है.

Operation Sindoor Air Strike: भारत सरकार पहलगाम हमले के बाद आज 7 मई को पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के कोटली में स्थित अब्बास आतंकी शिविर पर किए गए हमले का वीडियो साझा किया है. यह शिविर लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आत्मघाती हमलावरों के प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र था, जिसमें 50 से अधिक आतंकवादियों के लिए महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सुविधाएं थीं. यह हमला 'ऑपरेशन सिंदूर' का हिस्सा था, जिसके तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देने के लिए पाकिस्तान और PoJK में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया.

अब्बास आतंकी शिविर में आतंकवादियों को दिया जाता था ट्रेनिंग

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय सेना ने सटीक हथियारों का उपयोग कर कोटली के अब्बास शिविर को ध्वस्त किया, जो नियंत्रण रेखा (LoC) से मात्र 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था. इस शिविर को LeT द्वारा आतंकवादियों को हथियार प्रशिक्षण और फिदायीन हमलों की तैयारी के लिए इस्तेमाल किया जाता था. भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में आतंकी बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के साथ-साथ पाकिस्तानी सेना के ठिकानों से टकराव से बचने का प्रयास किया. यह भी पढ़े: Operation Sindoor Airstrike: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर में लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे, लोग बोले ‘अब लाहौर में फहराएंगे तिरंगा’ (Watch Video)

.

देखें वीडियो

वहीं, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग की, जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिस्री, वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी शामिल हुईं.

कर्नल सोफिया कुरैशी ने इस ऑपरेशन को लेकर बताया, "पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया गया था. 9 आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया गया। पाकिस्तान में पिछले तीन दशकों से आतंकवादी इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा था, जो पाकिस्तान और पीओके दोनों में फैला हुआ है.

Share Now

\