भारतीय सेना के अदम्य साहस और समर्पण का एक और उदाहरण हाल ही में सामने आया, जब 16 अगस्त को स्पीयर कॉर्प्स के 24 एविएटर्स ने अरुणाचल प्रदेश के एक दुर्गम इलाके में तैनात एक जवान की जान बचाई. यह मिशन जितना चुनौतीपूर्ण था, उतना ही प्रेरणादायक भी. भारतीय सेना के इस बहादुरी भरे कार्य की जानकारी खुद स्पीयर कॉर्प्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की.
इस साहसिक मिशन की शुरुआत तब हुई जब भारतीय सेना के एक जवान को अरुणाचल प्रदेश के एक दुर्गम पोस्ट पर तैनात रहते हुए अचानक चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता पड़ी. इस आपात स्थिति में सेना ने तुरंत मेडिकल इवैकुएशन का निर्णय लिया. इस मिशन को अंजाम देने के लिए हेलीकॉप्टर को उस दुर्गम स्थान पर भेजा गया, जहां तक पहुंचना भी एक बड़ी चुनौती थी.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे हेलीकॉप्टर को एक नदी के किनारे बड़े-बड़े पत्थरों के बीच लैंडिंग करनी पड़ी. यह कोई आसान काम नहीं था, क्योंकि ऐसे हालात में ज़रा सी चूक भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी. लेकिन भारतीय सेना के पायलटों ने अपने कौशल और धैर्य से इस मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. उन्होंने न केवल कठिन परिस्थितियों में लैंडिंग की, बल्कि उस जवान को सुरक्षित रूप से हेलीकॉप्टर में ले जाकर समय पर चिकित्सा सुविधा भी पहुंचाई.
Indian Army Spear Corps tweeted, "On 16 August 24 Aviators of Spearcorps, Indian Army responded to a distress call for medical evacuation of a soldier deployed in a remote location in Arunachal Pradesh & saved his life. The Helicopter touched down on the boulders next to a river… pic.twitter.com/AX9yI6ZjnB
— ANI (@ANI) August 17, 2024
इस मिशन के बाद स्पीयर कॉर्प्स ने ट्वीट किया, "16 अगस्त को स्पीयर कॉर्प्स के 24 एविएटर्स ने अरुणाचल प्रदेश के एक दूरस्थ स्थान पर तैनात एक जवान की चिकित्सा निकासी के लिए सहायता दी और उसकी जान बचाई. हेलीकॉप्टर ने एक नदी के किनारे पत्थरों के बीच लैंडिंग कर जवान को उस पोस्ट से सुरक्षित निकाला."
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि भारतीय सेना हर स्थिति में अपने जवानों और देशवासियों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है. कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हमारे सैनिक अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा के साथ निभाते हैं. इस साहसिक मिशन का वीडियो देखकर न केवल भारतीय सेना पर गर्व होता है, बल्कि यह भी महसूस होता है कि हमारे सैनिकों का हौसला और समर्पण अद्वितीय है.