श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 के प्रावधानों के हटाने से बौखलाया पाकिस्तान (Pakistan) सीमा पर खूब उत्पात मचा रहा है. अपने नापाक मंसूबो के तहत ही पाकिस्तान राजौरी जिले से सटी सीमा पर अकारण ही संघर्षविराम का उल्लंघन (Ceasefire Violations) कर रहा है. वहीं जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के उस पार बनी पाक सेना की एक चौकी को ध्वस्त कर दिया है.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि भारतीय सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन का जवाब दिया है. जवाबी कार्रवाई में सीमा पार बनी पाकिस्तानी सेना की एक चौकी तबाह हो गई है. इसमें पाकिस्तानी जवानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि जवाबी गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना को पहुंचे नुकसान की तत्काल कोई जानकारी अभी नहीं है.
Defence Spokesperson Lt Col Devender Anand: Indian Army troops have inflicted heavy damage to Pakistan Army posts and casualties to Pakistan Army soldiers in response to ceasefire violations by Pakistan in Nowshera sector.
— ANI (@ANI) August 17, 2019
इससे पहले आज सुबह साढ़े छह बजे पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया. पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए राजौरी जिले में एलओसी के पास अग्रिम चौकियों और गांवों में मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसमें लांस नायक संदीप थापा की जान चली गई.
यह भी पढ़े- कश्मीर में पाकिस्तान की हर चाल हुई नाकाम, 370 हटने के बाद से नहीं गई एक भी जान
Picture of Indian Army Lance Naik Sandeep Thapa who lost his life in ceasefire violation by Pakistan in NOWSHERA Sector, RAJOURI, #JammuAndKashmir, earlier today. 35-yr-old Sandeep Thapa belonged to Rajawala village of Dehradun, Uttarakhand, & is survived by his wife, Nisha Thapa pic.twitter.com/DRac8PkZqf
— ANI (@ANI) August 17, 2019
इसी हफ्ते भारतीय सेना ने पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया था. जिसमें पाकिस्तानी सेना के तीन जवान मारे गए थे. माना जा रहा है कि पाकिस्तान जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद हिंसा फैलाने के लिए घुसपैठ कराना चाहता है. इसलिए सीमा पर बेवजह फायरिंग कर रहा है.