कोरोना की चपेट में आने से सेना के ब्रिगेडियर का निधन, कोलकाता ईस्टर्न कमांड में थे तैनात

भारतीय सेना के एक ब्रिगेडियर की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता ईस्टर्न कमांड में तैनात ब्रिगेडियर गुरुवार को जिंदगी की जंग हार गए. घटक वायरस से संक्रमित होने के बाद उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था.

भारतीय सेना (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) के एक ब्रिगेडियर (Army Brigadier) की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता ईस्टर्न कमांड में तैनात ब्रिगेडियर गुरुवार को जिंदगी की जंग हार गए. घटक वायरस से संक्रमित होने के बाद उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने कोलकाता ईस्टर्न कमांड डिफेंस पीआरओ के हवाले से बताया कि कोलकाता में पूर्वी कमान में तैनात भारतीय सेना ब्रिगेडियर का आज निधन हो गया है. उनकी मृत्यु कोविड-19 (COVID-19) की वजह से हुई है. उनकी  रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद से इलाज चल रहा था. महाराष्ट्र की जेलों में भी कोरोना का कहर, 363 कैदी और 102 स्टाफ आया चपेट में, 4 की हुई मौत

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना ब्रिगेडियर के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटी हैं. ये सभी भी जानलेवा वायरस की चपेट में आ गए थे, लेकिन इलाज के बाद ठीक हो गए. अश्विनी के सिंह ने दक्षिण बंगाल बीएसएफ के आईजी की कमान संभाली

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की जद में देश के सुरक्षाबल भी तेजी से आ रहे है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में मंगलवार को महामारी के 53 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमित जवानों का आंकड़ा 1,018 हो गया. जबकि इस अर्धसैनिक इकाई में कुल 354 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं और चार जवानों की मौत हुई है.

उधर, आईटीबीपी में भी मंगलवार को कोरोना के 19 नये मामले मिले. जिसके साथ अब भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में भी कोरोना वायरस के 331 मामले पाए गए है. इसमें से 237 जवान स्वस्थ हो चुके हैं और दो की मौत हुई है.

Share Now

\