पाकिस्तान में छिपे आतंकियों पर बरपेगा कहर, इजरायल से एडवांस्ड बंकर बस्टर वर्जन स्पाइस 2000 बम खरीदने की तैयारी में सरकार
भारतीय वायु सेना के मिराज-2000 विमान स्पाइस-2000 बमों से लैस हैं. स्पाइस 2000 बम से हमला 70 से 80 किलो वजनी ये बम है जो किसी भी मजबूत बिल्डिंग या बंकर को पलक झपकते ही नेस्तनाबूद कर देता है. सूत्रों की माने तो भारतीय वायु सेना अपने लड़ाकू विमानों को और शक्तिशाली बनाने के लिए सुखोई-30एमकेआई को इजराइल के स्पाइस-2000 बमों से लैस करने की प्रक्रिया में है
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) बालाकोट में मिली सफलता के बाद अब स्पाइस-2000 (Spice-2000) बम के एडवांस वर्जन (बंकर बस्टर वर्जन) को खरीदने की योजना बना रही है. वायुसेना ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के कैंप पर इसी बम का इस्तेमाल कर के उन्हें ध्वस्त कर दिया था. भारतीय वायुसेना अब इसी एडवांस बम स्पाइस-2000 (Spice-2000) अत्याधुनिक वर्जन (बंकर बस्टर वर्जन) को खरीदने की योजना बना रही है.
भारतीय वायु सेना के मिराज-2000 विमान स्पाइस-2000 बमों से लैस हैं. स्पाइस 2000 बम से हमला 70 से 80 किलो वजनी ये बम है जो किसी भी मजबूत बिल्डिंग या बंकर को पलक झपकते ही नेस्तनाबूद कर देता है. सूत्रों की माने तो भारतीय वायु सेना अपने लड़ाकू विमानों को और शक्तिशाली बनाने के लिए सुखोई-30एमकेआई को इजराइल के स्पाइस-2000 बमों से लैस करने की प्रक्रिया में है. यह सौदा 300 करोड़ रुपए तक के किसी भी हथियार को खरीदने की शक्ति के तहत किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:- मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, Indian Air Force के विमान ने किया रनवे क्रॉस
आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. जिसमें से चार जवान पंजाब के रहने वाले थे. जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में आतंकी कैंप पर एयरस्ट्राइक की थी. इस दौरान वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था.