Indian Air Force Day: दुश्मन के घर में घुस कर मारने की ताकत रखती है वायुसेना, जानें रोचक बातें

देश भर में 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन भारत की आन बान और शान कही जाने वाली वायुसेना का गौरव दिवस है. देश अज अपना 86 वां वायुसेना दिवस मना रहा है.

भारतीय वायुसेना दिवस (Photo Credit-PTI)

देश भर में 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन भारत की आन बान और शान कही जाने वाली वायुसेना का गौरव दिवस है. देश आज अपना 86 वां वायुसेना दिवस मना रहा है. देश की आजादी से पहले इसे रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था. 1950 के बाद इस से रॉयल शब्द हटाकर इंडियन एयर फोर्स कर दिया गया. वायुसेना दिवस के मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों की परेड दिखाई जाएगी. जिसमें दुनिया भारत के जंगी जहाजों की ताकत देखेगी.

इस परेड कार्यक्रम में एयरचीफ मार्शल बी.एस. धनोआ समेत वायुसेना के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे. परेड के दौरान जगुआर, बिसन, MiG-29, मिराज-2000, सुखोई जैसे एयरक्राफ्ट अपनी ताकत दिखाएंगे.

आज के समय में भारतीय वायुसेना के पास ऐसे सभी फाइटर प्लेन हैं जो हर परिस्थिति में दुश्मन सेना को तहस-नहस कर सकते हैं. जमीनी हमला करना हो, या समुद्र में दुश्मन के जहाज को नष्ट करना हो, सेना को एक कोने से दूसरे कोने पहुंचाना हो, या जमीनी युद्ध के दौरान हवाई हमले कर थलसेना की मुश्किल आसान करनी हो. दुश्मन के ठिकाने को तहस-नहस करना हो, या छोटे से ऑपरेशन में ही दुश्मन का सफाया करना हो. भारतीय वायुसेना यह सब करने में पूर्ण सक्षम है और साथ ही अपनी सैन्य ताकत को और बढ़ाने के मार्ग पर भी अग्रसित है.

वायुसेना दिवस के मौके पर जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें

Share Now

\